Madalsa Sharma: टीवी का पॉपुलर शो 'अनुपमा' की एक्ट्रेस मदालसा शर्मा इन दिनों रुपाली गांगुली के संग झगड़े को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. मदालसा शर्मा का कहना है कि रुपाली गांगुली ने उनका दिल तोड़ा है. जानकारी के लिए बता दें मदालसा शर्मा शो छोड़ी चुकी हैं. अब एक्ट्रेस ओटीटी में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश कर रही हैं. इसी बीच मदालसा शर्मा एक इंटरव्यू में नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि वह कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं.
मदालसा शर्मा के इस खुलासे के बाद हर कोई हैरान हैं. क्योंकि मदालसा शर्मा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले थे. उन्होंने बताया था कि करियर की शुरूआत में मुझे कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. डायरेक्टर्स रोल देने के नाम पर समझौता करने के लिए कहते थे.
मदालसा कहती हैं, "वे सब बहती गंगा में हाथ धोना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि रोल के लालच में हमसे कुछ भी करवा सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता है." एक्ट्रेस आगे कहती हैं, "जब भी हम मिलते थे तो वो लोग पूछते थे कि शाम के वक्त क्या कर रही हो? उनका मतलब है कि वे अकेले मिलने के लिए बुलाएंगे." इसके बाद मदालसा ने कहा, " मेरी मां ने पहले ही इसके बारे में बता दिया था, उन्होंने कहा था कि जब भी कोई तुमसे ऐसी चीजें पूछेगा तो समझ जाना कि वह तुमसे फेवर मांग रहा है. वह शख्स तुम्हें कोई काम नहीं देगी बल्कि सिर्फ फायदा उठाने की कोशिश करेगा."
कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, "जब भी मुझसे कोई ऐसी बातें करता था तो मैं वहां से चले जाती थी क्योंकि जिस रास्ते पर जाना नहीं हैं, मैं वो क्यों अपनाऊं. हो सकता है कि इस फैसले के बाद कुछ अच्छे लोगों के साथ काम करने का मौका न मिलें लेकिन ऐसे करके मुझे काम नहीं करना है."