Anupam Kher X account Locked: 'नियमों का रखता हूं ध्यान..', अनुपम खेर का अकाउंट हुआ लॉक तो मस्क से पूछा ये 'कठिन' सवाल

अनुपम खेर का एक्स अकाउंट को बंद कर दिया गया है जिससे वह परेशान हो गए है. अपने एक्स अकाउंट के बंद होने से एक्टर ने ट्वीट करते हुए एक्स के मालिक एलन मस्क को एक नोट लिखकर पूछा कि इसे क्यों लॉक किया गया है.

Social Media

Anupam Kher and Elon Musk: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर अपने काम और अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट के लॉक होने पर बिना झिझके अपने मन का सवाल पूछा है. अनुपम खेर अपने एक्स अकाउंट के बंद होने से हैरान रह गए हैं. एक्टर का कहना है कि वे 'हमेशा नियमों का ध्यान रखते हैं' फिर क्यों उनका अकाउंट बंद किया गया है, एक्टर ने ट्वीट करते हुए एक्स के मालिक एलन मस्क को एक नोट लिखकर पूछा कि इसे क्यों लॉक किया गया है.

अनुपम खेर का एक्स अकाउंट हुआ लॉक

अनुपम ने अपने एक्स हैंडल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उनका अकाउंट लॉक किया गया था. साझा की गई तस्वीर में लिखा था,'आपका अकाउंट लॉक कर दिया गया है क्योंकि एक्स को आपके एक्स अकाउंट पर पोस्ट की गई सामग्री के लिए डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट (DMCA) नोटिस मिला है.'

इसमें यह भी कहा गया है, 'DMCA के तहत, कॉपीराइट के मालिक X को यह दावा करते हुए सूचित कर सकते हैं कि किसी यूजर ने उनके कॉपीराइट किए गए काम का उल्लंघन किया है. वेलिड DMCA नोटिस मिलने पर, X पहचान किए गए कॉन्टेंट को हटा देगा.'

अनुपम खेर ने एलन मस्क को लिखा नोट

इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए, अनुपम ने लिखा, 'प्रिय X! भले ही मेरा अकाउंट बंद हो गया हो, लेकिन इसे लॉक देखकर मुझे हैरानी हुई. मैं सितंबर 2007 से इस प्लेटफॉर्म पर हूं. हमेशा #X के नियमों का ध्यान रखता हूं. या फिर सोशल मीडिया कॉपीराइट के नियमों का. इसलिए यह थोड़ा बेतुका लगा. जानना चाहूंगा कि मेरी किस पोस्ट ने आपके नियमों का उल्लंघन किया? धन्यवाद! @elonmusk,' 

हालांकि एलन मस्क ने अनुपम खेर के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. 

अनुपम खेर की फिल्में

अनुपम को आखिरी बार कंगना रनौत की इमरजेंसी में देखा गया था, जिसमें प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लगाए गए 1975-77 के आपातकाल की राजनीतिक उथल-पुथल को दर्शाया गया था. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में प्रभास के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है. हनु राघवपुडी की डायरेक्टेड और मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित, यह अनुपम की 544वीं फिल्म होगी.

अनुपम फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट की नई डायरेक्टेड फिल्म तुमको मेरी कसम का भी हिस्सा होंगे. इसमें इश्वाक सिंह, अदा शर्मा और ईशा देओल भी अहम किरदारों में हैं.