नई दिल्ली: अनुपम खेर की गिनती आज के समय में एक शानदार अभिनेता में होती हैं. इन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है इनकी हर फिल्म में इनको काफी सराहा गया है. अनुपम खेर एक्टिंग के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी काफी आगे रहते हैं. अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर कुछ न कुछ फैंस के लिए पोस्ट करते रहते है. अब इस बीच आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक्टर ने फैंस को शुभकामनाएं दी है. इन्होंने इसके साथ ही एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया हैं.
अनुपम खेर ने पोस्ट शेयर कर दी शुभकामनाएं
दरअसल, अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया हैं जिसमें उनका एक वीडियो भी नजर आ रहा है. इस वीडियो में अनुपम खेर की आवाज सुनाई दे रही हैं जिसमें वह कहते नजर आते हैं कि मैं तिरंगा हूं. मेरा जन्म 22 जुलाई 1947 को हुआ था, मुझे आउटडोर करना पसंद है. इसके साथ ही अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा मैं तिरंगा हूँ.. मैं प्रायः सोचता हूँ कि अगर कभी हमारे तिरंगे को देशवासियों से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौका मिले तो तिरंगा हमसे क्या कहेगा? स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मैंने अपने इस वीडियो में हमारे राष्ट्रीय ध्वज की तरफ़ से देशवासियों को संबोधित करने का प्रयास किया है. देखिए! और शेयर करिए! सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिन्द. भारत माता की जय!
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को देख हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. एक यूजर ने लिखा जय हिन्द सर. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा वंदे मातरम्...भारत माता की जय. वहीं एक यूजर का कहना हैं कि समस्त देशवासियों को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. वहीं एक अन्य यूजर ने भी इसकी शुभकामनाएं दी. आपको बता दें कि अनुपम खेर समय-समय पर अपने फैंस के लिए मोटिवेशन वीडियो साझा करते रहते हैं.