'मनमोहन सिंह नहीं बनना चाहता था, इस बात का था डर...', अनुपम खेर ने पूर्व PM के निधन पर खोला राज
2019 में रिलीज हुई फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में डॉ. मनमोहन सिंह का रोल निभाने वाले अनुपम खेर ने खुलासा किया कि उन्होंने शुरुआत में यह रोल निभाने से इनकार कर दिया था. मनमोहन सिंह के निधन पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए उनके लिए अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
Anupam kher on Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए उनके लिए अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में डॉ. मनमोहन सिंह का रोल निभाने वाले अनुपम खेर ने खुलासा किया कि उन्होंने शुरुआत में यह रोल निभाने से इनकार कर दिया था.
अनुपम खेर ने जताया दुख
एक्स पर अपना दुख जताते हुए अनुपम खेर ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा, 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. मैंने फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के लिए एक साल से अधिक समय तक उनके बारे में पढ़ाई की. मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैंने उनके साथ काफी समय बिताया है. वे स्वभाव से बहुत अच्छे इंसान थे.'
पहले रोल निभाने से किया था इनकार
अनुपम खेर ने बताया कि उन्हें 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का प्रस्ताव मिलने पर उन्होंने इसे निभाने से मना कर दिया था. वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है कि, 'मैंने सोचा कि लोग कहेंगे कि मैंने उनका मजाक बनाने के लिए यह रोल निभाया है. कुछ ने वास्तव में ऐसा कहा भी. लेकिन बाद में, मैंने इसे अपनी जिम्मेदारी समझकर निभाया.' उन्होंने कहा कि यह रोल उनके करियर की सबसे कठिन रोल में से एक था. उन्होंने कहा, 'डॉ. मनमोहन सिंह को समझना और उनका किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण था. उनकी कार्यशैली, विनम्रता और बौद्धिकता को पर्दे पर उतारना मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी थी.'
अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह को 'विनम्र, दयालु और बुद्धिमान' बताया. उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह की छवि भले ही राजनीति में विवादित रही हो, लेकिन व्यक्ति के तौर पर वह बेहद ईमानदार और सरल थे. उन्होंने कहा, 'देश ने एक बहुत ईमानदार नेता और महान व्यक्ति को खो दिया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'
फिल्म को लेकर खेर का अनुभव
अनुपम खेर ने कहा कि अगर उन्हें अपने करियर के सबसे यादगार किरदारों में से चुनने का मौका दिया जाए, तो डॉ. मनमोहन सिंह का किरदार उनमें शामिल होगा. उन्होंने कहा, 'इस रोल को मैंने पूरी ईमानदारी और सच्चाई से निभाया है. उनका जीवन और व्यक्तित्व प्रेरणादायक था.'
फिल्म के दौरान डॉ. मनमोहन सिंह से हुई मुलाकात को याद करते हुए अनुपम ने बताया कि उन्होंने फिल्म की तारीफ की थी. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर अनुपम खेर ने कहा, 'देश ने न केवल एक नेता बल्कि एक महान अर्थशास्त्री और ईमानदार इंसान को खो दिया है. उनका जीवन और उनका योगदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा. ओम शांति.'