menu-icon
India Daily

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर फूटा अनुपम खेर का गुस्सा, रोते हुए बोले- '27 हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा...'

कश्मीरी अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए पहलगाम हमले की निंदा की. भावुक और गुस्से में नजर आ रहे अनुपम खेर ने पीएम मोदी और अमित शाह से अनुरोध किया कि इस बार आतंकवादियों को न बख्शा जाए. उन्होंने इस हमले को बेहद बर्बर बताया और पीड़ितों में से एक की पत्नी का जिक्र किया, जिसकी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Pahalgam Terror Attack
Courtesy: SOCIAL MEDIA

Pahalgam Terror Attack: अभिनेता अनुपम खेर ने मंगलवार रात कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए एक वीडियो शेयर किया. मंगलवार दोपहर को हुए इस हमले में 26 लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए, जब आतंकियों ने घाटी में एकत्र पर्यटकों पर गोलियां चलाईं. कश्मीरी पंडित अनुपम खेर ने आतंकवादियों के लिए सजा की मांग की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया कि वे सुनिश्चित करें कि अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई इतनी कठोर हो कि यह सभी के लिए एक उदाहरण बन जाए. 

आतंकी हमले को लेकर फूटा अनुपम खेर का गुस्सा

वीडियो में वह यह बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं कि पर्यटकों को कुचलना कितनी बर्बरता है. उन्होंने उन रिपोर्टों का भी हवाला दिया, जिनमें दावा किया गया है कि पीड़ितों को गोली मारने से पहले उनका धर्म पूछा गया था. अनुपम खेर ने कहा 'पहलगाम में आज जो हुआ हिंदुओं का नरसंहार, जहां एक-एक करके 27 हिंदुओं को मार दिया गया - यह बहुत दुख की बात है, लेकिन एक ऐसा गुस्सा भी है जिसकी कोई सीमा नहीं है. मैंने अपने पूरे जीवन में ऐसी चीजें देखी हैं, खासकर कश्मीर में कश्मीरी हिंदुओं के साथ जो हुआ. 'द कश्मीर फाइल्स' उस कहानी की एक छोटी सी झलक मात्र थी.'

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन अब, भारत के विभिन्न हिस्सों से कश्मीर में अपनी छुट्टियां बिताने के लिए आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है, उनका धर्म निर्धारित किया जा रहा है और फिर उन्हें मार दिया जा रहा है इसके लिए कोई शब्द नहीं हैं.'

'यह बर्बरता से परे है'

एक्टर ने हमले के बाद अपने पति के शव के पास बैठी एक महिला की भयावह वायरल फोटो के बारे में भी जिक्र किया. अनुपम खेर ने कहा, 'मैं उस महिला की छवि को नहीं भूल सकता जो अपने पति के शव के पास बैठी थी. मैं पल्लवी के साथ साक्षात्कार सुन रहा था और कैसे उन्होंने आतंकवादियों से उन्हें भी मारने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने उनसे आगे एक संदेश देने के लिए कहा. यह बर्बरता से परे है.'

'आतंकियों पर नहीं होना चाहिए कोई रहम'

अनुपम खेर ने कहा, 'आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया जाए कि वे अगले सात जन्मों तक ऐसी हरकतें न कर पाएं. आतंकियों पर कोई रहम नहीं होना चाहिए. मैं अपने शब्दों पर संयम रखना चाहता हूं. यह गलत है. दुनिया के किसी भी हिस्से में ऐसी हरकत गलत है, लेकिन हमारे अपने देश में ऐसा होना - यह नरसंहार - बेहद गलत है.' बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक छद्म संगठन ने ली है.