Anupam Kher Birthday: 'जवानी तो अब शुरू हुई है', अनुपम खेर ने 70वें बर्थडे में धांसू फोटो शेयर कर क्यों कही ये बात
आज 7 मार्च, 2025 को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने जन्मदिन पर एक्टर ने खुद को बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपने लिए एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने साबित किया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है.
Anupam Kher Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर आज 7 मार्च, 2025 को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने जन्मदिन पर एक्टर ने खुद को बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपने लिए एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने साबित किया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा, 'जवानी तो अब शुरू हुई है'
अनुपम खेर ने अलग अलग फिल्मों में अपने किरदारों को दिखाते हुए कई तस्वीरें पोस्ट कीं. अपने खास दिन का जश्न मनाते हुए, एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला संदेश शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल सफर को याद किया. अपने पोस्ट में, उन्होंने अपने करियर के दौरान अपनी वास्तविक उम्र से काफी बड़े किरदार निभाने के बारे में भी बात की.
अनुपम खेर ने खुद को दी जन्मदिन की बधाई
खुद को बधाई देते हुए खेर की पोस्ट में लिखा है, 'आज मेरा जन्मदिन है! 70वां!जिसने फिल्म में 28 साल की उम्र में 65 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाया, और कलाकार ने अपनी उम्र से बड़े किरदार निभाए. उसकी जवानी तो अब शुरू हुई है! कैसे उम्र सिर्फ एक संख्या है, मैं इसके लिए आदर्श उदाहरण हूं. कृपया मुझे अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेजें! हरिद्वार मां, दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ! इस बार जन्मदिन स्पेशल है तो पूरी सनातनी होगी! जय मां गंगे! हर हर महादेव!'
बॉलीवुड ने दी अनुपम खेर को जन्मदिन की शुभकामनाएं
एक्टर के जन्मदिन पर शमिता शेट्टी, राकेश रोशन, सोनू निगम और मोहित चौहान जैसी कई हस्तियों ने खेर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.चार दशकों से ज्यादा के शानदार करियर के साथ, स्पेशल 26 के एक्टर ने भारतीय सिनेमा में सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है. अपने शानदार सफर के दौरान, उन्होंने 540 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.