Delhi Assembly Elections 2025 Delhi Election Champions Trophy 2025

OTT Release: इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने जा रही कई फिल्में, ऑस्कर नॉमिनेटिड 'अनुजा' से लेकर इन हिट फिल्मों को देखने का मिलेगा मौका

साल 2025 का फरवरी का महीना आ गया है, ऐसे में इस महीने के पहले हफ्ते में कई हिट और जबरदस्त फिल्में रिलीज होने जा रही है. चलिए जानते हैं कि ओटीटी पर इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में आपका मनोरंजन करने वाली है. 

social media

OTT Release This Week: आज के समय में बिजी शेड्यूल की वजह से ज्यादातर लोग सिनेमाघरों में ना जाकर घर पर आराम से बैठकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही फिल्में देखना पसंद करते हैं. यही वजह है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म हर हफ्ते कुछ ना कुछ नया लेटेस्ट रिलीज होता रहता है. अब जैसे कि साल 2025 का फरवरी का महीना आ गया है, ऐसे में इस महीने के पहले हफ्ते में कई हिट और जबरदस्त फिल्में रिलीज होने जा रही है. चलिए जानते हैं कि ओटीटी पर इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में आपका मनोरंजन करने वाली है. 

'मिसेज'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा अपने डांस और एक्टिंग से अपने फैंस को इंप्रेस कर देती हैं. अगर आपको सान्या की फिल्म मिसेज देखने का मन है तो उनकी फिल्म मिसेज 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म जी5 पर रिलीज होगी. यह मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन का रीमके है. हाउसवाइफ के किरदार में सान्या दर्शकों को यकीनन काफी पसंद आएगी. 

'अनुजा'

प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की फिल्म 'अनुजा' को लेकर ऑस्कर में नॉमिनेट होने के बाद से फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है. अब 5 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर फिल्म अनुजा रिलीज होने वाली है. कई फिल्म फेस्टिवल में लोगों को इंप्रेस करने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए फैंस बेताब है. 

'द मेहता बॉयज'

फिल्म 'द मेहता बॉयज' में जल्द ही बमन ईरानी और अविनाश तिवारी लोगों को एंटरटेन करने आ रहे हैं. यह फिल्म 7 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. बता दें कि यह फिल्म बमन ईरानी ने ही डायरेक्ट की है. इस फिल्म में बाप और बेटे के रिश्ते की कहानी दिखाई गई है. जो एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे. 

'बड़ा नाम करेगा'

फिल्म 'बड़ा नाम करेगा' में लव स्टोरी दिखाई गई है. जिसमें कि ऋषभ और सुरभि एक-दूसरे के प्यार में रहते हैं. इस फिल्म में दिखाई गई लव स्टोरी आपको काफी मजेदार लगने वाली हैं. बता दें कि यह फिल्म 7 फरवरी को सोनी लिव पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में आपको रोमांस और इमोशनल का कॉम्बिनेशन मिलने वाला है.