Annu Kapoor: दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'हमारे बारह' को लेकर काफी चर्चा में है. एक्टर की फिल्म को लेकर काफी विवाद चल रहा है. अब इस बीच अभिनेता अन्नू कपूर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अन्नू कपूर कंगना रनौत के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे है. वीडियो में एक पैपाराजी Annu Kapoor से कंगना के थप्पड़ कांड के बारे में सवाल करता है लेकिन उसका पूरा सवाल सुने बिना ही अभिनेता एक्ट्रेस को घेरना शुरू कर देते हैं.
दरअसल , वीडियो में एक पैपाराजी अन्नू कपूर के थप्पड़ कांड पर अपना रिएक्शन जानने के लिए पूछता है कि सर वो कंगना जी को थप्पड़ मारा गया उसको लेकर...पैपराजी का सवाल खत्म नहीं होता है कि अन्नू कपूर तुरंत बोलते हैं- ये कंगना जी कौन हैं? इस बात को सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हूटिंग करने लगते हैं लेकिन अन्नू कपूर उन सबको हाथ जोड़कर शांत रहने को कहते हैं और फिर बोलते हैं नहीं प्लीज आप बताइए कंगना कोई बहुत बड़ी हिरोईन है क्या, बहुत सुंदर है क्या?
अब अन्नू कपूर का ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. जहां कुछ लोग अन्नू कपूर की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. कुछ ने बोला बिल्कुल सही बोला सर. वहीं कुछ ने अन्नू कपूर को कहा कि आप कौन हैं.
आपको बता दें कि जब कंगना रनौत मंडी लोकसभा सीट से जीत गई थी, उसी के कुछ समय बाद एक्ट्रेस को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ महिला ने थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद यह मामला इतना बढ़ गया कि कई लोगों ने कंगना रनौत का सपोर्ट किया तो वहीं कुछ ने CISF महिला का साथ दिया.