अंकिता लोखंडे से मन्नारा चोपड़ा तक, बिग बॉस 17 की सक्सेज पार्टी में लगा सितारों का मेला
बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद मेकर्स ने इसकी सक्सेज पार्टी रखी थीं जिसमें कई सितारों ने शिरकत ली. इसमें मन्नारा चोपड़ा से लेकर अंकिता लोखंडे तक हर कोई दिखाई दिया.
नई दिल्ली: बिग बॉस 17 भले ही खत्म हो चुका है लेकिन शो के कंटेस्टेंट किसी न किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं. अब इस बीच बिग बॉस के मेकर्स ने शो की सक्सेस पार्टी रखी जिसमें कई सितारे नजर आए. बरहाल खानजादी और अनुराग डोभाल फिर भी शो में दिखाई नहीं दिए.
मुनव्वर फारुकी
वहीं इस पार्टी में सबकी नजरें मुनव्वर फारुकी पर टिक गई जो कि ब्लैक पठानी कुर्ते में बेहद हैंडसम दिख रहे थे. वहीं विक्की जैन भी कैजुअल लुक में कहर ढा रहे थे.
आपको बता दें कि बिग बॉस 17 शो 15 अक्टूबर 2023 से ऑनएयर हुआ था, जिसमें 17 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था. धीरे-धीरे इसमें वाइल्ड कार्ड की भी एंट्री हुई.
शो के विनर की बात करें तो शो को मुनव्वर फारुकी ने जीता, वहीं अभिषेक कुमार शो के रनअप रहें, मन्नारा चोपड़ा दूसरी रनअप और अंकिता लोखंडे तीसरी रनअप रही हैं. वहीं अरुण महाशेट्टी ने अपनी पांचवी जगह बनाई.