menu-icon
India Daily

तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर पति संग रोमांटिक हुईं अंकिता लोखंडे, पोस्ट शेयर कर विक्की जैन को कहा- शुक्रिया

टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे और चर्चित कपल्स में से एक अंकिता लोखंडे और विक्की जैन आज अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं. 14 दिसंबर को अपनी शादी की तीसरी एनिवर्सरी पर इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार और खुशियों को फैंस के साथ शेयर किया. 

auth-image
Edited By: Priya Singh
vicky jain
Courtesy: x

टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे और चर्चित कपल्स में से एक अंकिता लोखंडे और विक्की जैन आज अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं. 14 दिसंबर को अपनी शादी की तीसरी एनिवर्सरी पर इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार और खुशियों को फैंस के साथ शेयर किया. अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विक्की के साथ कुछ खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिन्हें देख कर कोई भी इस जोड़ी की केमिस्ट्री की तारीफ किए बिना नहीं रह सकता.

रोमांटिक अंदाज में अंकिता और विक्की

अंकिता और विक्की की साझा की गई तस्वीरों में दोनों बेहद खुश और एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं. एक तस्वीर में दोनों रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं, जिसमें विक्की अंकिता को गले लगाकर मुस्कुरा रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में दोनों मस्ती और हंसी-खुशी में डूबे नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में अंकिता और विक्की की प्यारी बॉन्डिंग और जोश साफ झलकता है, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

अंकिता का प्यार भरा संदेश

इन तस्वीरों के साथ अंकिता ने कैप्शन में लिखा, 'तीसरी सालगिरह मुबारक हो, विक्की! तुम मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा हो.' इसके साथ ही उन्होंने विक्की को धन्यवाद दिया और इस सफर को साझा करने के लिए आभार व्यक्त किया. अंकिता का यह प्यार भरा संदेश उनके रिश्ते की गहराई और एक-दूसरे के प्रति उनकी भावनाओं को बखूबी दर्शाता है.

सोशल मीडिया पर फैन्स का प्यार

अंकिता और विक्की की शादी की तीसरी सालगिरह पर उनके फैंस ने भी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. दोनों के फॉलोवर्स ने इन तस्वीरों पर कमेंट करके उनके रिश्ते की सराहना की है और उन्हें एक-दूसरे के साथ हमेशा खुश रहने की शुभकामनाएं दी हैं.

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता प्यार, समझ और समर्थन का बेहतरीन उदाहरण है. तीसरी शादी की सालगिरह पर उन्होंने अपने फैंस के साथ अपने सुखी और रोमांटिक पल शेयर किए, जो उनकी प्यारी जोड़ी की मिसाल पेश करता है. उनकी तस्वीरें और कैप्शन यह साबित करते हैं कि उनका रिश्ता समय के साथ और भी मजबूत हो रहा है.