menu-icon
India Daily

Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे से किस चीज की डिमांड करती हैं सास? पति विक्की जैन ने बताया घर का माहौल

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे टेलीविजन की दुनिया के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं. जहां विक्की और अंकिता की बॉन्डिंग ने लाखों फैंस का दिल जीत लिया, वहीं उनके फैंस अपने परिवार के सदस्यों की तरह ही इस जोड़े से 'खुशखबरी' सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ankita Lokhande and Vicky Jain
Courtesy: Social Media

Ankita Lokhande and Vicky Jain: विक्की जैन और अंकिता लोखंडे टेलीविजन की दुनिया के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं. इस जोड़े ने 2021 में शादी की और तब से वे अपने बड़े-बड़े कामों में लगे हुए हैं. विक्की एक जाने माने बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने ग्लैमर की दुनिया में भी कदम रखा. यह जोड़ी सबसे पहले बिग बॉस 17 में दिखाई दी थी, जिसके बाद वे लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का भी हिस्सा बने. जहां विक्की और अंकिता की बॉन्डिंग ने लाखों फैंस का दिल जीत लिया, वहीं उनके फैंस अपने परिवार के सदस्यों की तरह ही इस जोड़े से 'खुशखबरी' सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे के साथ बताया अपना रिश्ता

कुछ दिन पहले, अंकिता लोखंडे की सास ने शो लाफ्टर शेफ़्स 2 में शिरकत की और अपने बेटे बहू से पोता-पोती की मांग की. अब हाल ही में एक बातचीत में विक्की जैन ने इस पर मजेदार रिएक्शन दिया है. एक बातचीत के दौरान विक्की ने शो में अंकिता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि रिश्ते का सबसे अच्छा हिस्सा नोक-झोंक है और अगर वह मसाला नहीं है तो यह मजेदार नहीं है क्योंकि अगर कोई छोटी सी बात सामने आती है तो एक साथी दूसरे पर दोष मढ़ सकता है. इसके ज़रिए विक्की उन मजेदार चुटकुलों की ओर इशारा करना चाहते थे जो आम तौर पर पार्टनर के बीच होते हैं. 

विक्की ने कहा, 'मुझे लगता है कि रिश्ते का सबसे अच्छा हिस्सा नोक-झोंक है. थोड़ा सा भी गड़बड़ हो तो एक दूसरे को दोष देने दो तुमने वो डाला था. यह मजेदार है और अगर रिश्ते में वह मसाला नहीं है तो यह इसके लायक नहीं है.'

अंकिता से किस चीज की डिमांड करती है सास

इसी बातचीत में विक्की जैन से उनकी मां की पोता-पोती की इच्छा के बारे में भी पूछा गया. विक्की ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनकी मां शो में आई थीं और उन्होंने कुछ ऐसा कहा था, जबकि दूसरी ओर, वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें और अंकिता को एक बच्चा मिले. विक्की को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, 'हां, मां शो में आई थीं. मैं रोज भगवान के आगे हाथ जोड़ता हूं के जल्दी से एक झोली में हमारे डाल दे.'