menu-icon
India Daily

Ankita Lokhande: हार के बाद अंकिता लोखंडे का उतरा चेहरा, वीडियो देख बोले लोग- बेचारी को जीत न पाने का दुख है

Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे का फेस देखकर साफ समझ आ रहा है कि वो काफी मायूस है. कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि वो रो रही हैं क्योंकि वह अपनी हार बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं.

auth-image
Edited By: Priya Singh
ankita

हाइलाइट्स

  • अंकिता लोखंडे का उतरा मुंह

नई दिल्ली: 'बिग बॉस 17' का विनर अब हमें मिल चुका है, ऐसे में कई लोग मुनव्वर फारुकी के विनर बनने से हैरान हैं और वह चाहते थे कि उनकी जगह अंकिता लोखंडे शो की विनर बनें, हर कोई यही कह रहा था कि वह मुनव्वर फारुकी को अच्छी टक्कर देंगी लेकिन उनको तो मन्नारा चोपड़ा से भी कम वोट मिले, शो से बाहर आने के बाद अंकिता लोखंडे थोड़ी सी नाराज दिखीं. 

अंकिता लोखंडे का उतरा मुंह

बिग बॉस 17 के खत्म होते ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अंकिता लोखंडे अपनी मां और सास के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में अंकिता लोखंडे का फेस देखकर साफ समझ आ रहा है कि वो काफी मायूस है. कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि वो रो रही हैं क्योंकि वह अपनी हार बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई हैं कि उनके मायूस होने की असली वजह क्या है. 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस के साथ उनकी मां, सास और पति विक्की जैन दिखाई दे रहे हैं.

लोगों ने किया जमकर ट्रोल

वहीं इस वीडियो पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अंकिता की हार से उनकी सास बहुत ज्यादा खुश हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा बेचारी अपनी हार बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. एक यूजर ने लिखा लगता है दीदी को हार बर्दाश्त नहीं हो पा रही हैं इसलिए इनका चेहरा इतना उतरा है. वहीं एक ने लिखा इतना एटीट्यूड किस बात का भाई..अभी जीती नहीं तब ये हाल है जीत जाती तो क्या करती.