अंजलि अरोड़ा ने मनाया 'चॉकलेट डे', वीडियो देख यूजर्स बोले- मुनव्वर भाई ने दिया
अंजली अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया जिसमें वह चॉकलेट डे मनाती दिख रही हैं. उनके इस वीडियो को देख हर कोई मुनव्वर को याद कर रहा है.
नई दिल्ली: 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है, ऐसे में हर कोई वैलेंटाइन वीक के पहले के दिनों को मना रहा है. आज 9 फरवरी है यानी चॉकलेट डे है ऐसे में हर कोई अपने पार्टनर को चॉकलेट देकर उन्हें ये दिन विश कर रहा है. अब इस बीच सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और लॉकअप कंटेस्टेंट रहीं अंजली अरोड़ा भी चॉकलेट डे मना रही हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि उनकी नई पोस्ट कह रही है जिसमें उन्होंने चॉकलेट के साथ वीडियो साझा की हैं.
लोगों को याद आए मुनव्वर
आपको बता दें कि जब अंजली कंगना के लॉकअप सीजन वन में थी उस दौरान इनको काफी पसंद किया गया. लोगों को अंजली इसमें काफी अच्छी लगी. एक्ट्रेस शो तो नहीं जीती लेकिन लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं. शो में अंजली की जोड़ी मुनव्वर फारुकी के साथ काफी जोड़ा गया और दोनों की जोड़ी भी फैंस को पसंद आने लगी लेकिन बाहर आने के बाद मुनव्वर और अंजली की बातें बंद हो गई थीं.
हालांकि, अंजली आकाश संसनवाल को डेट कर रही हैं जिनके साथ वह कई वीडियोज और फोटोज भी शेयर कर चुकी हैं. बरहाल अंजली के इस वीडियो को देख हर कोई मुनव्वर को याद कर रहा है कोई भी आकाश का नाम नहीं ले रहा है.