menu-icon
India Daily

Animal Movie Reaction: फिल्म एनिमल को मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स, रश्मिका की एक्टिंग के लोग हुए मुरीद

Animal Movie Reaction: फिल्म एनिमल की बात करें तो सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना की काफी चर्चा हो रही है और हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहे है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
animal

हाइलाइट्स

  • फिल्म एनिमल को देख यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
  • सोशल मीडिया पर रश्मिका की हुई जमकर तारीफ

नई दिल्ली: आज 1 दिसंबर को दो फिल्मों ने दस्तक दी है. एक एनिमल और दूसरी सैम बहादुर है जिसको फैंस काफी प्यार दे रहे हैं. फिल्म एनिमल की बात करें तो सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना की काफी चर्चा हो रही है और हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहे है. उनकी एक्टिंग उनके एक्सप्रेसन की हर तरफ बात हो रही है कुछ अदाकारा के इस अंदाज को पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ को यह बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है.

एक यूजर ने लिखा कि रश्मिका के एक्सप्रेसन-

वहीं एक यूजर ने रश्मिका को ट्रोल करते हुए एक मीम साझा किया है-

वहीं circuit नाम के यूजर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-

वहीं एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए रणबीर के रोल के बारे में बात की है-

वहीं एक ने वीडियो साझा करते हुए रश्मिका की कास्ट का मजाक बनाया है-

वहीं एक यूजर का कहना है कि फिल्म का सेकेंड हॉफ का एक अलग ही इमोशन है-

वहीं एक यूजर ने डब्लूडब्लूई का एक वीडियो शेयर करते हुए रश्मिका और रणबीर के रोल के बारे में बात की-

एक यूजर ने लिखा संदिप रेड्डी वांगा की यह सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है-