menu-icon
India Daily

हैरी पॉटर से लेकर सिंडरेला तक..कुछ ऐसा दिखेगा Bigg boss OTT 3 का नया घर

सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 (Bigg Boss OTT 3), 21 जून यानी आज से शुरू होने वाला है. फैंस शो को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और वो इसके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं. तो चलिए आज हम आपको इस शो के थीम से लेकर घर के डिजाइन तक हर चीज के बारे में आपको बताने वाले हैं. इसके साथ ही शो को इस बार अनिल कपूर होस्ट करेंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
bigg boss house
Courtesy: Social Media

Bigg boss OTT 3: सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 जल्द शुरू होने वाला है, शो में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है. होस्ट से लेकर घर की थीम तक सब कुछ बदल गया है. तो चलिए जानते हैं कि इस बार शो में क्या खास है. शो में मेकर्स ने सब कुछ इमेजनरी बनाने की कोशिश की है जो कि व्यूवर्स स्पेशली टीनएज वालों को पसंद आने वाली है. आइए जानते हैं कि इस बार शो में अलग क्या है?

अब, शो के मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी 3 के नए घर का ऑफिशियल वीडियो शेयर कर दिया है. जिसको आप जिओसिनेमा पर देख सकते हैं. इस बार शो में काफी कुछ नया होने वाला है. शो में इस बार एक काल्पनिक थीम होने वाला है जिसमें हैरी पॉटर, एलिस इन वंडरलैंड, सिंडरेला और भी कई तरह के इमेजनरी थीम आपको देखने को मिलेगी. गार्डन एरिया में एक फव्वारा भी है जहां कंटेस्टेंट बैठकर अपना मी टाइम एन्जॉय कर सकते हैं.

ऐसा दिखेगा बिग बॉस का नया घर

बेडरूम एरिया में थोड़ा चेंज किया गया है. इस बार लाल रंग में बेडरूम एरिया है. अगर कमरों की बात करें तो इसमें चार बिस्तर हैं. किचन एरिया में हर जगह बैरल्स का डिज़ाइन देखने को मिलेगा. वही लिविंग एरिया में एक बड़ा सा सांप डिजाइन किया गया है. अगर आप पूरे घर को देखेंगे तो ये आपको हैरी पॉटर की याद दिलाता है.

खबरों की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार कई चेहरे देखने को मिलेंगे जिसमें वड़ा पाव गर्ल उर्फ ​​चंद्रिका दीक्षित, मीका सिंह, साई केतन राव, सना सुल्तान खान, विशाल पांडे, चेष्टा भगत, निखिल मेहता, सना मकबुल, पॉलोमी दास और सोनम खान नजर आने वाले हैं.