बिग बॉस OTT 3 Highlights: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में हर दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां पहले ही हफ्ते में दो बार नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई. इस दौरान घर में कई लड़ाईयां भी देखने को मिली. कुल मिलाकर ये हफ्ता काफी उथल-पुथल भरा रहा है. घर से इस बार 7 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं. बिग बॉस इस बार डबल एलिमिनेशन कर सकते हैं. इन सब के अलावा इस हफ्ते क्या-क्या खास हुआ इस बारे में भी हम आपको बताते हैं लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि Bigg Boss ने एक टास्क रखा जिसमें घरवालों को दूसरे सदस्य की कोई पर्सनल चीज को नष्ट करके अपने लिए कोई विश मांगनी थी.
अब इस बीच बाहर एक कुंआ बनाया गया जिसमें घरवालों के सामान नष्ट करने थे जिसमें सबसे पहले रणवीर शौरी जाते हैं जो कि सना सुल्तान की एक पर्सनल चीज गिरवी करके घर के अंडे डबल करने की मांग करते हैं. इसके बाद वह विशाल की एक चीज उस जादुई कुएं में डालते हैं और अपने लिए इलेक्ट्रोलाइट मांगते हैं. इसके बाद एक्टर दो और कंटेस्टेंट्स के के आईटम डालकर विश मांगते हैं.
Bigg Boss ne khola magical well, kaun jitega wishes ka yeh khel? 🎁
— JioCinema (@JioCinema) June 27, 2024
Catch the contestants fight for their wish on the 24 hrs Live Channel on JioCinema Premium.
Stream now: https://t.co/n2oG2ZO9pZ#BiggBossOTT3 pic.twitter.com/c8BVJEbteu
वहीं यूट्यूबर अरमान मलिक साई केतन का शेकर कुएं में डालते हैं और वह कैप्टन बनने की मांग रखते हैं. इसके साथ ही वह कहते हैं कि वो ये भी चाहते हैं कि वो जो कहे सारे घरवाले उनकी सुनें. इसके बाद लव कटारिया शिवानी का जूता कुएं में डालकर अपने घरवालों से बात करने की इच्छा मांगते हैं.
वहीं विशाल सना सुल्तान का फेसवॉश और सना मकबूल की चप्पल डालकर बोलते हैं कि उन्हें अगले दो हफ्ते के लिए खुद को सेफ करने की विश मांगते हैं. वहीं अब इसका आखिरी राउंड शुरू होता है जिसमें शिवानी और पौलमी दोनों कुएं की तरफ भागती हैं. उसी वक्त शिवानी, पौलमी को धक्का दे देती हैं और पौलमी गिर जाती हैं. टास्क पूरा होने के बाद पौलमी और शिवानी के बीच काफी गंदी लड़ाई होती हैं, पौलमी शिवानी को गाली तक दे देती हैं.