वेनिस फिल्म फेस्टिवल की चकाचौंध हर तरफ देखने को मिल रही है. अभी हाल ही में हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली इस दौरान काफी भावुक हो गई क्योंकि इनकी फिल्म 'मारिया' को 8 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन(खड़े होकर तालियां) मिली, इसको देखमे के बाद अभिनेत्री खुद को रोक नहीं पाईं और उनके आंसू आ गए. आइए जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस को किस फिल्म के लिए स्टैंडिंग ओवेशन मिला.
दरअसल, 29 अगस्त को हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की बायोग्राफिकल फिल्म का प्रीमियर किया गया जो कि 'साला ग्रांडे थिएटर' में हुआ. इस फिल्म के प्रीमियर को देखने के बाद वहां मौजूद हर किसी ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया, इतना प्यार मिलने के बाद एक्ट्रेस अपनी भावना पर काबू नहीं कर पाईं और वह रोने लगीं. 49 साल की इस एक्ट्रेस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
ANGELINA CRYING FOR THE 10 MINUTES STANDING OVATION pic.twitter.com/Oc4DxY3zrK
— gab ♡ (@imnikkiheat) August 29, 2024
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप Angelina Jolie को इमोशनल होते हुए देख सकते हैं कि कैसे अदाकारा अपने आंसू पोंछ रही हैं. एंजेलिना को भावुक देख 'मारिया' को-स्टार पियर फ्रांसेस्को फेविनो ने उन्हें संभाला. वीडियो में आप एक्ट्रेस को अपना सिर पियर फ्रांसेस्को के कंधे पर टिकाए हुए भी देख सकते हैं.
वीडियो में 'मारिया' के डायरेक्टर पाब्लो लारेन एंजेलिना ने भी एक्ट्रेस का हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज तक छोड़ा. अब इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. एक यूजर ने लिखा, 'अगर मैं किसी एक सेलिब्रिटी का सबसे बड़ा फैन हूं तो वो हमेशा एंजेलिना जोली ही होंगी.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ये इस प्यार की हकदार है और इनको ये मिलना चाहिए.