सुष्मिता से लेकर माधुरी तक... अनीस बज्मी ने बॉलीवुड में पूरे किए 45 साल, ग्रैंड इवेंट में पहुंचे ये सितारे
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर अनीस बज्मी ने बॉलीवुड में अपने 45 साल पूरे होने का जश्न धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने एक भव्य इवेंट का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए.
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर अनीस बज्मी ने बॉलीवुड में अपने 45 साल पूरे होने का जश्न धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने एक भव्य इवेंट का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए. इस इवेंट में माधुरी दीक्षित, गोविंदा, सुष्मिता सेन, कार्तिक आर्यन और वामिका गब्बी जैसे सितारों ने अपनी मौजूदगी से इसे और भी खास बना दिया.
माधुरी दीक्षित का ब्लैक एंड व्हाइट लुक
इवेंट में माधुरी दीक्षित का ब्लैक और व्हाइट रंग का स्टाइलिश लुक चर्चा का विषय बना. उन्होंने ब्लैक जंप सूट के साथ व्हाइट ब्लेजर पहना था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत और एलिगेंट नजर आ रही थीं. उनका यह लुक एकदम क्लासिक था और पूरी पार्टी में वे आकर्षण का केंद्र बनीं.
सुष्मिता सेन का स्टनिंग ब्लैक आउटफिट
सुष्मिता सेन भी इस ग्रैंड इवेंट में आकर्षण का हिस्सा थीं. उन्होंने एक ब्लैक कलर का डिजाइनर आउटफिट पहना था, जिसमें वे काफी स्टनिंग और ग्लैमरस लग रही थीं. उनके हाथ में एक शिमरी बैग था, जो उनके लुक को और भी चुटकिला बना रहा था. उनका आत्मविश्वास और स्टाइल सबको दीवाना बना गया.
गोविंदा का कैजुअल लुक
गोविंदा अपने खास लुक से हमेशा ही सबका ध्यान खींचते हैं, और इस इवेंट में भी उनका स्टाइल कुछ अलग नहीं था. उन्होंने व्हाइट शर्ट, ब्लू जीन्स और ब्लैक लेदर जैकेट पहनी थी, जो उनके कैजुअल लुक को परफेक्ट बना रहे थे. ब्राउन सनग्लासेस के साथ उनका लुक और भी स्मार्ट लग रहा था.
कार्तिक आर्यन और वामिका गब्बी की मौजूदगी
कार्तिक आर्यन और वामिका गब्बी भी इस शानदार इवेंट में शामिल हुए थे. दोनों ही सितारे अपने आकर्षक लुक्स और स्टाइल से फोटोग्राफर्स का ध्यान आकर्षित करते रहे.
अनीस बज्मी के इस जश्न ने बॉलीवुड को एक बार फिर एकजुट किया और इस अवसर पर हर सितारे ने अपनी उपस्थिति से पार्टी में चार चांद लगा दिए.
Also Read
- Surat News: 'वर्क प्रेशर और मेंटल स्ट्रेस...', जॉब नहीं छोड़ सका तो चाकू से काट डाली चार उंगलियां
- सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने लगाया 'जय श्रीराम' का नारा तो यूजर्स भी बोले- ये होते हैं संस्कार
- लंदन से न्यूयॉर्क का सफर केवल 60 मिनट में, एलन मस्क समुद्र का सीना चीरकर बनाएंगे करिश्माई 'ट्रांसअटलांटिक टनल'