menu-icon
India Daily

Andaz Apna Apna Re-Release: 30 साल बाद सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी आमिर-सलमान की कल्ट क्लासिक अंदाज अपना अपना, सिंकदर ने ट्रेलर किया शेयर

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 30 साल पुरानी कल्ट क्लासिक फिल्म अंदाज अपना अपना फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. सलमान खान ने एक्स पर अंदाज अपना अपना का नया ट्रेलर जारी करके पुरानी यादों को ताजा कर दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Andaz Apna Apna Re-Release
Courtesy: Social Media

Andaz Apna Apna Re-Release: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर के सिनेमाघरों में आने के बाद सुर्खियों में बने हुए हैं. रश्मिका मंदाना के साथ इस फिल्म को मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. इस बीच, उन्होंने सोशल मीडिया पर 30 साल बाद सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने से पहले प्रिय कल्ट क्लासिक अंदाज अपना अपना का नया ट्रेलर साझा किया.

सोमवार, 7 अप्रैल को, सलमान खान ने एक्स पर अंदाज अपना अपना का नया ट्रेलर जारी करके पुरानी यादों को ताजा कर दिया. ट्रेलर साझा करते हुए उन्होंने इसे कैप्शन दिया, 'अमर प्रेम का अंदाज वापस आ गया है... #अंदाजअपनाअपना 25 अप्रैल 2025 को पूरे देश में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी.'

ट्रेलर पर फैंस का रिएक्शन

जैसे ही ट्रेलर रिलीज हुआ, फैंस ने सोशल मीडिया पुरानी यादों और उत्साह से भर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'सलमान हम प्यार करते हैं...' जबकि दूसरे ने लिखा, 'इस जोड़ी को फिर से स्क्रीन पर देखने का इंतजार नहीं कर सकते!' तीसरे ने लिखा, 'ये तो कमाल हो गया! पागलपन, मस्ती और मसालेदार संवादों को फिर से जीने के लिए तैयार! तेजा मैं हूं, मार्क इधर है- 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में मिलते हैं!' 

वहीं कुछ लोग भावुक हो गए, उन्होंने कहा, 'अंदाज अपना अपना... पुरानी यादें अब वापस आ गई हैं,' और 'दोस्ती, दीवानगी और धमाकेदार कॉमेडी... एक बार फिर से, अंदाज अपना अपना.' एक ने इसे बस 'सबसे शानदार फिल्मों में से एक' कहा, जबकि दूसरे ने सुपरस्टार को सीधे प्यार भेजा: 'आई लव यू, सलमान भाई.'

अंदाज अपना अपना के बारे में

अंदाज अपना अपना ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक ख़ास जगह बना ली है. अपनी विलक्षण कहानी और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर इस फिल्म में सलमान खान के अलावा आमिर खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल (डबल रोल में) और शक्ति कपूर भी हैं. इस फिल्म में हास्य और व्यंग्य का बेहतरीन मिश्रण है, जिसमें कुछ ऐसे पल हैं जो पॉप संस्कृति का हिस्सा बन गए हैं. शक्ति कपूर का क्राइम मास्टर गोगो तुरंत ही फैंस का पसंदीदा बन गया, और परेश रावल की डबल भूमिका ने हास्य की एक और परत जोड़ दी.