menu-icon
India Daily

Andaz Apna Apna Re-Release: 31 साल बाद 'अंदाज अपना अपना' की सिनेमाघरों में दमदार वापसी, फिल्म ने दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन

सलमान खान और आमिर खान की सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. आइए जानते हैं फिल्म ने दो दिनों में कितनी कमाई की है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Andaz Apna Apna
Courtesy: Social Media

Andaz Apna Apna Re-Release Collection Day 2: बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कॉमेडी फिल्मों में से एक 'अंदाज अपना अपना' एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. राजकुमार संतोषी की फिल्म इस महीने 25 अप्रैल को री-रिलीज हुई है. आमिर खान और सलमान खान स्टारर इस कल्ट क्लासिक ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया. आइए जानते हैं कि महज दो साल में इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है.

'अंदाज अपना अपना' दूसरे दिन का कलेक्शन

90 के दौर की क्लासिक फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपये की कमाई की. यह दोबारा रिलीज के लिए अच्छी शुरुआत थी. दूसरे दिन फिल्म ने और भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 30 लाख रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 55 लाख रुपये हो गई है.

31 साल बाद सिनेमाघरों में वापसी

सलमान और आमिर की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' 4 नवंबर 1994 को बड़े पर्दे पर आई थी. इस फिल्म को विनय कुमार सिन्हा ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में जगदीप, परेश रावल, शक्ति कपूर, देवेन वर्मा, महमूद, टीकू तलसानिया, हरीश पटेल, शहजाद खान और विजू खोटे भी नजर आ रहे हैं. 31 साल पुरानी यह फिल्म अपने मजेदार डायलॉग्स, शानदार एक्टिंग और यादगार गानों की वजह से आज भी फैंस की पसंदीदा है.

फिल्म ने अपनी पहली रिलीज में अच्छा परफॉर्म नहीं किया

साल 1994 में जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. 31 साल पहले 'अंदाज अपना अपना' ने कुल 5 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाए थे, इस वजह से फिल्म फ्लॉप मानी गई थी. लेकिन समय के साथ इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिलहाल यह एक कल्ट क्लासिक बन चुकी है.