menu-icon
India Daily

Andaz Apna Apna 2: अंदाज अपना अपना का सिक्वल लेकर आ रहे हैं सलमान-आमिर, फैंस को दिया बड़ा हिंट

सलमान खान, आमिरा खान और शाहरुख खान के एक साथ आने से बी टाउन में एक नई खबर तेजी से फैल रही है. कहा जा रहा है कि अंदाज अपना अपना 2' पर काम शुरू हो सकता है.खास बात यह थी कि शाहरुख खान भी इस मुलाकात का हिस्सा थे, जिससे अफवाहें और तेज हो गईं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Andaz Apna Apna 2
Courtesy: Social Media

Andaz Apna Apna 2: बॉलीवुड के दो सुपरस्टार आमिर खान और सलमान खान को हाल ही में आमिर के घर के बाहर स्पॉट किया गया, जिससे फैंस के बीच यह चर्चा तेज हो गई कि 'अंदाज अपना अपना 2' पर काम शुरू हो सकता है.खास बात यह थी कि शाहरुख खान भी इस मुलाकात का हिस्सा थे, जिससे अफवाहें और तेज हो गईं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुलाकात के दौरान आमिर खान ने खुद इस आइकॉनिक फिल्म के सीक्वल के बारे में बात की.सूत्रों के अनुसार, इस प्रोजेक्ट पर राजकुमार संतोषी के साथ आमिर और सलमान के बीच चर्चा हुई.हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

फिर रिलीज  होगी 'अंदाज अपना अपना'

1994 में रिलीज हुई यह कल्ट क्लासिक अप्रैल 2025 में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है.अगर इसी दौरान सीक्वल की घोषणा होती है, तो फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. हालांकि किसी भी सितारे के पास इस साल खाली समय नहीं है. आमिर खान के पास इस साल लाहौर 1947 (सनी देओल, प्रीति जिंटा के साथ) और सितारे जमीन पर (क्रिसमस 2025) लाइनअप है. वहीं सलमान खान के पास सिकंदर (ईद 2025) – रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल के साथ लाइनअप है और शाहरुख खान के पास किंग (सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में) – अभिषेक बच्चन और सुहाना खान के साथ 

फिलहाल, इस पर अंदाज अपना अपना के सिक्वल पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन तीनों खानों की मुलाकात और फिल्म की दोबारा रिलीज से यह अटकलें तेज हो गई हैं कि सीक्वल पर चर्चा जारी है.