menu-icon
India Daily

Janhvi Kapoor Lamborghini: जान्हवी कपूर को गिफ्ट में किसने दी 5 करोड़ की लेम्बोर्गिनी? वीडियो देख खुला रह जाएगा मुंह

Janhvi Kapoor Lamborghini: जान्हवी कपूर की करीबी दोस्त अनन्या बिड़ला ने हाल ही में एक्ट्रेस को एक ऐसा तोहफा दिया है जिसे देख हर कोई देखता ही रह गया. सोशल मीडिया पर हर तरफ एक बैंगनी रंग की लेम्बोर्गिनी घूम रही है जिसे उनकी दोस्त ने गिफ्ट की है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Janhvi Kapoor Lamborghini
Courtesy: Social Media

Janhvi Kapoor Lamborghini: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर एक खूबसूरत बैंगनी रंग की लेम्बोर्गिनी की मालकिन बन गई हैं, जिसकी डिलीवरी शुक्रवार, 11 अप्रैल को उनके घर पर हुई है. कहा जा रहा है कि ये लग्जरी कार की कीमत 4 करोड़ से 4.99 करोड़ है जो जान्हवी की करीबी दोस्त अनन्या बिड़ला की ओर से एक सोची-समझी सौगात थी. एक गाड़ी के गिफ्ट में मिलने से जान्हवी के हाई-एंड कारों के शानदार कलेक्शन को और भी बढ़ा दिया.

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में उस पल को कैद किया गया है, जब जान्हवी की नई कार उनके मुंबई घर पर पहुंचाई गई. कार के साथ एक बड़ा बकाइन रंग का गिफ्ट बॉक्स था, जिस पर एक टैग था, जिस पर लिखा था, 'प्यार के साथ आदि. अनन्या बिड़ला.'

अनन्या बिड़ला ने जान्हवी को भेजा लग्जरी तोहफा

जान्हवी और अनन्या बिड़ला के बीच लंबे समय से दोस्ती है. कुमार मंगलम बिड़ला और नीरजा बिड़ला की बेटी अनन्या एक बहुमुखी व्यक्तित्व वाली महिला हैं, जो एक बिजनेवुमेन और एक संगीत कलाकार दोनों के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं. उन्होंने 2016 में जिम बीनज द्वारा निर्मित अपने डेब्यू सिंगल 'लिविन द लाइफ' से अपने संगीत करियर की शुरुआत की. 

'मीन्ट टू बी' सहित उनकी बाद की रिलीज ने उन्हें भारत में अंग्रेजी भाषा के एकल के लिए प्लैटिनम का दर्जा हासिल करने वाली पहली भारतीय कलाकार के रूप में चिह्नित किया.

जान्हवी कपूर का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो जान्हवी कपूर की सबसे हालिया फिल्में 'देवरा: पार्ट 1' (तेलुगु) और 'उलझन' (हिंदी) में दिखाई दीं. इस समय, वह 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और 'परम सुंदरी' में व्यस्त हैं.

जान्हवी की 'होमबाउंड' में एक खास रोल है, जिसे कान्स 2025 में 'अन सर्टेन रिगार्ड' कैटेगरी के लिए चुना गया था. चयन की घोषणा 10 अप्रैल को की गई थी. नीरज घायवान की डायरेक्टेड इस फिल्म में ईशान खट्टर और विशाल जेठवा भी हैं. इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने वरुण ग्रोवर और सोमेश मिश्रा के सहयोग से किया है.