menu-icon
India Daily

ओ माय गॉड..! अमिताभ बच्चन को स्विमिंग ड्रेस में देख मुंह छिपा लेंगे आज के नौजवान

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट साझा किया है जिसको देखकर फैंस काफी हैरान है. अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने स्विमिंग एक्सपीरियंस को लेकर एक मजेदार पोस्ट साझा किया है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
amitabh

हाइलाइट्स

  • OMG! 'जस्ट लुकिंग लाइक ए वाव', 81 साल के अमिताभ बच्चन ने स्विमिंग ड्रेस में वीडियो किया शेयर
  • वीडियो देख मुंह छिपा लेंगे आज के नौजवान

नई दिल्ली: मेगास्टार अमिताभ बच्चन जो कि कभी एक्टिंग के कारण, तो कभी अपने पोस्ट के कारण चर्चा में बने ही रहते हैं. बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों को फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. अमिताभ बच्चन अपने पोस्ट से अक्सर अपने फैंस को प्रेरित करते रहते है. अभी हाल ही में अभिनेता ने एक पोस्ट साझा किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

अमिताभ बच्चन ने किया पोस्ट

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट साझा किया है जिसको देखकर फैंस काफी हैरान है. अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने स्विमिंग एक्सपीरियंस को लेकर एक मजेदार पोस्ट साझा किया है, जिस पर उनके फैन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

कैप्शन में कही ये बात

बिग बी अपने सफल करियर के अलावा, सोशल मीडिया से लोगों का ध्यान काफी खींचते हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस के साथ रूबरू होते हैं. आज अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर समंदर के किनारे से एक धुंधली फोटो शेयर की. फोटो में उन्हें सफेद बनियान और मैचिंग शॉर्ट्स के में देखा जा सकता है. फोटो से ज्यादा, उनके कैप्शन ने फैंस का ध्यान खींचा. उन्होंने लिखा, 'एबी: एक्सक्यूज़ मी सर..? गाइड: हां? एबी : अमेरिका कितनी दूर..? गाइड: चुप रहो और तैरते रहो!!'

पोस्ट को देखने के बाद फैंस उनकी फिटनेस की काफी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'इस उम्र में भी इतने फिट इस आदमी को सलाम', एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'जस्ट लुकिंग लाइक अ वाव.' वहीं एक यूजर ने लिखा 'सर आप अद्भुत हैं' इसके अलावा, कई फैंस ने रेड हार्ट भी बनाया.