Amitabh Bachchan: किस छोटे बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं अभिषेक बच्चन, बिग बी ने फोटो शेयर कर कैप्शन में बताई उसकी असली पहचान
Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट साझा किया है जिसमें अभिषेक बच्चन के साथ एक छोटा सा बच्चा दिखाई दे रहा है जिसको देख हर कोई ये सोच रहा है कि वो आखिर कौन है तो बिग बी ने इस फोटो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है जिससे साफ हैं कि वह उनका नाती है.
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन जो कि अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर काफी चर्चा बटोरतें है. वह एक ऐसे सितारे हैं जो कि अपनी लाइफ से जुड़ी हर चीज लोगों से शेयर करते रहते हैं. अब इस बीच अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट साझा किया है जिसमें अभिषेक बच्चन के साथ एक छोटा सा बच्चा दिखाई दे रहा है जिसको देख हर कोई ये सोच रहा है कि वो आखिर कौन है तो बिग बी ने इस फोटो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है जिससे साफ हैं कि वह उनका नाती है.
तस्वीर के साथ दिया प्यारा सा कैप्शन
अमिताभ बच्चन ने दो तस्वीरों का कोलाज बनाया है जिसमें ऊपर की फोटो में अभिषेक बच्चन उनके नाती के साथ जलसा के बाहर आते दिख रहे हैं. वहीं नीचे वाली फोटो में अमिताभ बच्चन जलसा के बाहर खड़े अपने फैंस से मिल रहे हैं. अब इन दोनों फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. अमिताभ ने इस फोटो और कैप्शन के जरिए ये बताने की कोशिश की है कि उनकी अगली पीढ़ी भी उनके फैंस से मिल रही है.