menu-icon
India Daily

एक दिन में 200 सिगरेट पीते थे अमिताभ बच्चन, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

Amitabh Bachchan: एक्टर अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के वो अभिनेता हैं जिनका क्रेज़ बच्ची से लेकर बूढ़ो तक में दिखता है. बिग बी के बारे में हर कोई जानता हैं कि वो शराब और बाक़ी नशे से कोशों दूर रहते हैं लेकिन क्या आप जानते थे एक समय था जब मिस्टर बच्चन एक दिन में कई सिगरेट पी लेते थे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
AMITABH BACHCHAN
Courtesy: X

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के वो अभिनेता हैं जिनका क्रेज़ बच्ची से लेकर बूढ़ो तक में दिखता है. बिग बी के बारे में हर कोई जानता हैं कि वो शराब और बाक़ी नशे से कोशों दूर रहते हैं लेकिन क्या आप जानते थे एक समय था जब मिस्टर बच्चन एक दिन में कई सिगरेट पी लेते थे. जी हाँ, आपने बिलकुल सही सुना चलिए बिग बी का ये किस्सा हम आपको सुनाते हैं. आपको बता दें कि ये क़िस्सा ख़ुद अमिताभ ने एक इंटरव्यू में सुनाया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वो चेन स्मोकर थे.

एक इंटरव्यू में अमिताभ ने बताया था कि वो काफी ज्यादा स्मोकिंग करते थे और मीट खाते थे और शराब भी पीते थे. लेकिन फिर अभिनेता ने इसको छोड़ दिया उसके पीछे की वजह भी इन्होंने बताया.

 बिग बी ने किया था खुलासा

साल 1980 में एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ ने कहा, 'मैं स्मोक नहीं करता, शराब नहीं पीता और मीट भी नहीं खाता हूं, ये सब धार्मिक होने की वजह से नहीं बल्कि टेस्ट टेस्ट की बात है. मेरे परिवार में मेरे पिता वेजिटेरियन थे जबकि मेरी मां नॉन वेजिटेरियन थीं. मैं भी स्मोक करता था, ड्रिंक करता था, मीट खाता था लेकिन अब मैंने सब छोड़ दिया है.'

उन्होंने आगे कहा, 'कोलकाता में मैं जब रहता था तब मैं दिन में 200 सिगरेट पी जाया करता था. लेकिन फिर बॉम्बे आकर मैंने इन सब से दूरी बना ली थी. मैं उस वक्त काफी ज्यादा पीता था, लेकिन फिर ये आदत छूट गई. मैंने जब से ये छोड़ा हैं तब से लगता हैं कि इसकी कोई जरूरत नहीं, बस जब देश से बाहर होता हूँ तो वेजीटेरियन ढूँढने में दिक़्क़त होती हैं.'

इसी इंटरव्यू में अमिताभ ने बताया कि वो अहिंसक व्यक्ति हो गये थे. एक्टर ने कहा था कि युवावस्था में उन्हें थोड़ा बहुत गुस्सा जरूर आता था लेकिन अब वो शांत हो गये हैं. एक्टर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं एक हिंसक व्यक्ति हूं, मैं जल्दी अपना आपा नहीं खोता हूं. बेशक कॉलेज के दिनों में मैंने कुछ झगड़े किए थे, लेकिन बस वही तक, स्क्रीन पर जो हिंसा दिखती है वो तो वैसे भी नकली है.'