menu-icon
India Daily

Be Happy Trailer: बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बी हैप्पी' का ट्रेलर देख अमिताभ बच्चन ने दिया ऐसा रिएक्शन, पोस्ट वायरल

अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म का नाम 'बी हैप्पी' है, जो अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस डांस-ड्रामा का ट्रेलर इस सप्ताह की शुरुआत में रिलीज़ किया गया था, इसे रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Be Happy Trailer
Courtesy: social media

Be Happy Trailer: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपने बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन की तारीफ करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं. पिछले कुछ सालों में अभिषेक बच्चन ने कई फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी हैं और हाल ही में आई वांट टू टॉक में बिग बी ने अभिषेक की प्रशंसा ही की है.

बेटे की फिल्म को देख बिग बी ने दिया रिएक्शन

अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म का नाम 'बी हैप्पी' है, जो अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस डांस-ड्रामा का ट्रेलर इस सप्ताह की शुरुआत में रिलीज़ किया गया था, इसे रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया है. अब हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ट्रेलर पर अपना रिएक्शन दिया है, उन्होंने फिल्म का ट्रेलर देख एक्स पर बेटे की एक्टिंग और फिल्म की कहानी की तारीफ की है. 

अमिताभ बच्चन ने लिखा, "पिता का गर्व" आपने एक फिल्म से दूसरी फिल्म में किरदार को परिभाषित किया है." पीकू अभिनेता द्वारा शेयर किए गए एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, "क्या प्यारी कहानी है... और कितने अद्भुत ढंग से अभिषेक आपने एक फिल्म से दूसरी फिल्म में चरित्र को परिभाषित किया है... आशीर्वाद और प्यार."

क्या है फिल्म 'बी हैप्पी' की कहानी?

बता दें कि फिल्म 'बी हैप्पी' एक डांस-ड्रामा फिल्म जो एक अकेले पिता और उसकी बुद्धिमान, अपनी उम्र से कहीं ज़्यादा समझदार बेटी की कहानी है. जब उसकी बेटी का देश के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में परफॉर्म करने का सपना एक जीवन बदलने वाले संकट से टकराता है, तो पिता अकल्पनीय काम करने के लिए प्रेरित होता है."

अभिषेक बच्चन फिल्म में एक समर्पित अकेले पिता की भूमिका निभा रहे हैं, उनका नाम शिवाय है. इनायत वर्मा उनकी बेटी धरा की भूमिका निभा रही हैं. दोनों ने पहले अनुराग बसु की लूडो में साथ काम किया है, जो दिवाली 2020 में नेटफ्लिक्स पर आई थी. काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन को आखिरी बार कल्कि 2898 ई. और रजनीकांत की वेट्टैयां में देखा गया था.