menu-icon
India Daily

Sanam Teri Kasam: ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज पर बिग बी ने दिया रिएक्शन, हर्षवर्धन बोले भगवान ने किया नोटिस

2016 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की दोबारा रिलीज़ पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के आशीर्वाद ने फिल्म की टीम को खासा उत्साहित कर दिया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Amitabh Bachchan
Courtesy: x

2016 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की दोबारा रिलीज़ पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के आशीर्वाद ने फिल्म की टीम को खासा उत्साहित कर दिया है. फिल्म के मुख्य सितारे हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन ने अमिताभ के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया.

अमिताभ बच्चन ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘सनम तेरी कसम’ का पोस्टर साझा करते हुए फिल्म के दोबारा प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं. उनके इस पोस्ट को देखकर हर्षवर्धन राणे भावुक हो गए और इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा, “बच्चन साहब... पहले भगवान ने नोटिस किया और अब सर, आपने किया.” वहीं, पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन ने भी बच्चन की शुभकामना को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा, “यह हर मिनट के साथ और भी अविश्वसनीय होता जा रहा है...”

 

बॉलीवुड सितारों की शुभकामनाएं

अमिताभ बच्चन के अलावा बॉलीवुड के अन्य सितारे जैसे जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और अर्जुन रामपाल ने भी ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज पर शुभकामनाएं दीं. इन अभिनेताओं की बधाइयों ने फिल्म की टीम का उत्साह और भी बढ़ा दिया है.

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन का डेब्यू

‘सनम तेरी कसम’ का निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया था. यह फिल्म हर्षवर्धन राणे की हिंदी सिनेमा में पहली फिल्म थी, जबकि मावरा होकेन का यह बॉलीवुड डेब्यू था. दोनों ही कलाकारों ने अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीता था.

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, पहली बार रिलीज़ के दौरान ‘सनम तेरी कसम’ बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और केवल नौ करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन इस बार री-रिलीज के बाद फिल्म ने शानदार वापसी की है और अब तक 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म को दोबारा 7 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया गया और दर्शकों से इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.

दर्शकों के दिलों में बसती ‘सनम तेरी कसम’

‘सनम तेरी कसम’ की कहानी और इसके भावुक गाने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं. फिल्म की री-रिलीज ने यह साबित कर दिया कि यह आज भी लोगों के बीच उतनी ही लोकप्रिय है जितनी पहली बार रिलीज़ के समय थी.