रतन टाटा के निधन पर भावुक हुए अभिताभ बच्चन, 'X' पर पोस्ट लिखकर ऐसे किया याद

Amitabh Bachchan: दरअसल, बिग बी ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- 'मुझे अभी-अभी श्री रतन टाटा के निधन के बारे में पता चला. मैं काफी देर तक काम करता रहा. एक युग का अंत हो गया, एक अत्यंत सम्मानित, विनम्र लेकिन भविष्य को देखने वाले लीडर, जिनकी दृष्टि और संकल्प अद्वितीय थी. मैंने उनके साथ काफी अच्छे पल बिताए हैं.

x
India Daily Live

कल का दिन भारत के लिए शोक वाला था क्योंकि कल हमने देश का एक रत्न खो दिया. जी हां, अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. देश की आन-बान और शान कहे जाने वाले रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. कल यानी 9 अक्टूबर को टाटा इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके जाने के बाद पूरे देश में शोक की लहर गूंज गईं.

कई बॉलीवुड सितारों ने भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी. अब इस बीच बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन ने भी इनके जाने का दुख जताया है. 

बिग बी ने किया इमोशनल भरा पोस्ट

दरअसल, बिग बी ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- 'मुझे अभी-अभी श्री रतन टाटा के निधन के बारे में पता चला. मैं काफी देर तक काम करता रहा. एक युग का अंत हो गया, एक अत्यंत सम्मानित, विनम्र लेकिन भविष्य को देखने वाले लीडर, जिनकी दृष्टि और संकल्प अद्वितीय थी. मैंने उनके साथ काफी अच्छे पल बिताए हैं. कई कैंपेन के दौरान मैं उनके साथ रहा हूं. मेरी प्रार्थना है कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'

बता दें कि सोमवार की रात को रतन टाटा को अस्पताल में एडमिट किया गया. इस बीच ये भी खबर आई थी कि वह स्वस्थ है लेकिन अचानक से उनके निधन की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. रतन टाटा ऐसे शख्सियत थे जिनके जाने से छोटे से लेकर बड़े तक हर किसी को हैरानी हुई है. कई लोग थे जिन्हें आज सुबह इनके जाने का पता लगा और इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन का नाम भी है. उन्होंने भी अपने एक्स हैंडल पर Ratan Tata को श्रद्धांजलि दी है. बिग बी का ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है.