menu-icon
India Daily

श्वेता या अभिषेक, किसे अपनी विरासत सौपेंगे अमिताभ बच्चन? 13 साल पहले ही कर दिया था ऐलान

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार में से एक है. 81 साल के अमिताभ बच्चन का एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने दोनों बच्चों के बारे में बात कर रहे हैं. बिग बी ने अपनी वसीयत के बारे में भी चर्चा की. तो चलिए जानते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कहा?

auth-image
Edited By: India Daily Live
AMITABH BACHCHAN
Courtesy: Instagram

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार में से एक है. 81 साल की उम्र के बावजूद यह इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. अभिनेता के फैंस अक्सर अभिनेता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते रहते हैं. अमिताभ बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. अमिताभ बच्चन अपने दोनों बच्चों को बराबर प्यार करते हैं और इसका उदाहरण उनका ये पुराना इंटरव्यू है जिसमें वह अपने दोनों बच्चों के बारे में बात करते हुए बता रहे हैं कि वो अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन में कोई फर्क नहीं करते हैं.

इसके अलावा अमिताभ ने यह भी बताया कि उनकी मौत के बाद उनकी संपत्ति को कैसे बांटा जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि आखिर बिग बी में क्या-क्या बोले?

Amitabh Bachchan का पुराना इंटरव्यू

Amitabh Bachchan इस पुराने वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि उनकी वसीयत में बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक दोनों का हक है और इसको दोनों के बीच बराबर-बराबर बांटा जाएगा. ये साल 2011 का इंटरव्यू है जिसमें उन्होंने कहा-, 'मैंने एक बात फिक्स कर ली थी कि मैं उनके बीच(अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन) कोई भेदभाव नहीं करूंगा. जब मैं मर जाऊंगा, तो मेरे पास जो कुछ भी होगा, वह मेरी बेटी और मेरे बेटे के बीच बराबर-बराबर बंट जाएगा, कोई भेदभाव नहीं है.'

Big B ने यह भी कहा कि उनके इस फैसले में उनकी बीवी Jaya Bachchan ने भी उनका साथ दिया. बिग बी ने बताया कि, 'जया और मैंने बहुत पहले ही यह सोच लिया था कि हर कोई कहता है कि लड़की पराया धन है, वह अपने पति के घर जाती है, लेकिन मेरी नजर में वह हमारी बेटी है, उसके पास वही अधिकार हैं, जो अभिषेक के पास हैं.'