menu-icon
India Daily

Aamir Khan Film: फिल्म 'दंगल' में मिस्टर परफेक्शनिस्ट से हुई थी ये बड़ी चूक, अमिताभ बच्चन ने तुरंत पकड़ ली थी एक्टर की गलती

आमिर खान ने साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'दंगल' में महावीर सिंह फोगट का किरदार निभाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर से फिल्म के एक सीन में चूक हो गई थी, जिसे बिग बी ने तुरंत पकड़ लिया था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Aamir Khan Film Dangal
Courtesy: social media

Aamir Khan Film Dangal: आमिर खान ने साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'दंगल' में महावीर सिंह फोगट का किरदार निभाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर से फिल्म के एक सीन में चूक हो गई थी, जिसे बिग बी ने तुरंत पकड़ लिया था. 

फिल्म 'दंगल' में मिस्टर परफेक्शनिस्ट से हुई थी बड़ी चूक

आमिर खान ने 'दंगल' में अपने करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दी. 2016 में रिलीज हुई नितेश तिवारी की यह फिल्म भारतीय सिनेमा की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई. हालांकि आमिर का कहना है कि फिल्म में एक ऐसा शॉट है, जिसमें वह ‘अपने किरदार से बाहर’ हैं और पहली बार फिल्म देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने ही उन्हें इस बात का अहसास कराया था.

अमिताभ ने आमिर से क्या कहा

आमिर मुंबई में रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन फिल्म निर्माता मंसूर खान के साथ कयामत से कयामत तक के प्रीमियर में शामिल हुए. वहां जब एक फैन ने पूछा कि वह अपने करियर में सबसे अच्छा कौन सा अपना परफॉर्म मानते हैं, तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है दंगल, दंगल में मैंने केवल एक शॉट गलत किया था और उस शॉट को मिस्टर बच्चन ने ही केवल पकड़ लिया था."

दंगल का वो शॉट...

उन्होंने उस पल को याद किया जब उन्होंने अमिताभ बच्चन से फिल्म के बारे में पूछा था और उन्होंने जवाब देते हुए कहा था, "एक शॉट में आप कैरेक्टर से बाहर आ गए.' मैंने पूछा कौन सा शॉट? अब मैं बताता हूं कौन सा शॉट. कुश्ती के दौरान एक शॉट है जहां मैं खड़ा होता हूं और कहता हूं 'हाँ!' लेकिन वह कभी हां नहीं कह सकता! उस किरदार में वह व्यक्ति अपनी लाइफ में कभी हां नहीं कहेगा. वह 'वाह' या 'शाबाश' जैसा कुछ कह देता. हां बहुत अंग्रेजी लगता है, यह मुंबई वाली बात है. यह एडिट में रह गया और मुझे बाद में इसका एहसास हुआ."

बताते चलें कि आमिर खान ने पिछले हफ़्ते अपना 60वां जन्मदिन मनाया. साल 2022 में रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा के बाद से अभिनेता की कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है. अभिनेता अपनी अगली फ़िल्म 'सितारे ज़मीन पर' की रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. यह फ़िल्म उनकी साल 2007 की फ़िल्म 'तारे ज़मीन पर' का सीक्वल है, जिससे उन्होंने निर्देशन में डेब्यू किया था.