menu-icon
India Daily

Ram Gopal Varma: 'सिंडिकेट' में अमिताभ बच्चन और फहाद फासिल आएंगे नजर? राम गोपाल वर्मा ने बताई सच्चाई

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राम गोपाल वर्मा की फिल्म सिंडीकेट में अमिताभ बच्चन कैमियो भूमिका में नजर आएंगे. लेकिन हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने कास्टिंग रिपोर्ट पर सफाई दी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ram Gopal Varma
Courtesy: social media

Ram Gopal Varma: फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा द्वारा अपनी अगली अपकमिंग फिल्म सिंडिकेट के ऐलान के बाद से ही अफ़वाहें फैल रही थीं, जिसमें कहा जा रहा था कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ-साथ अभिनेता फहाद फासिल और मनोज बाजपेयी को भी मुख्य भूमिकाओं के लिए चुना जा सकता है. हालांकि निर्देशक ने अब इन अफ़वाहों को खारिज करते हुए फिल्म के कलाकारों को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगा दिया है.

राम गोपाल वर्मा ने अफवाहों को किया खारिज 

तेलुगु 360 की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फिल्म में बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों की टोली शामिल होगी. इसमें कहा गया है कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन एक विस्तारित कैमियो भूमिका में नज़र आएंगे. उन्होंने कहा कि "टॉलीवुड अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती भी मुख्य भूमिका के लिए बातचीत कर रहे हैं और उम्मीद है कि वे 35 दिनों में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर लेंगे. अमिताभ और वेंकटेश के साथ, फहाद फासिल भी सिंडिकेट में एक अहम रोल के लिए बातचीत कर रहे हैं. 

'सिंडिकेट' में बिग बी और फहाद फासिल आएंगे नजर?

मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप ने अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए अपनी सहमति दे दी है. सिंडिकेट कथित तौर पर फरवरी के मध्य में फ्लोर पर आएगी,” रिपोर्ट में दावा किया गया है. शनिवार को, राम गोपाल ने अपनी अगली फिल्म सिंडिकेट के लिए कास्टिंग के बारे में चल रही अटकलों को खारिज करने के लिए ट्विटर पर एक्स का सहारा लिया. रिपोर्ट को झूठा बताते हुए, निर्देशक ने कहा कि जब वे तैयार हो जाएंगे तो वे खुद इसके बारे में बताएंगे."

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

राम गोपाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, "सिंडिकेट फिल्म की कास्टिंग को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, जो पूरी तरह से गलत हैं." उन्होंने आगे कहा, "तैयार होने पर वह खुद इस बारे में बताएंगे." कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी उत्सुकता जाहिर की. एक यूज़र ने लिखा, "वेटिंग बॉस", जबकि दूसरे ने लिखा, "कृपया मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप को कास्ट करें."

कैसी होगी फिल्म?

फिल्म निर्माता ने इस बात पर जोर दिया कि यह फिल्म अपराध और आतंक को उजागर करेगी, यह दर्शाती है कि कैसे आपराधिक संगठन समय के साथ और भी अधिक घातक रूप में विकसित होते हैं. जैसा कि राम गोपाल कहते हैं, "अपराध और आतंक कभी नहीं मरते; वे अधिक घातक रूपों में वापस आते रहते हैं" अपने पोस्ट के आखिर में, फिल्म निर्माता ने लिखा- "मैंने पिछले कुछ वर्षों में किए गए अपने सभी सिनेमा पापों को धोने की कसम खाई है, जिसे मैंने सिंडिकेट नामक एक ही फिल्म के साथ किया है." उन्होंने यह भी वादा किया है कि सिंडिकेट एक डरावनी फिल्म होगी क्योंकि यह मानव स्वभाव की काली सच्चाइयों और भविष्य में होने वाली घटनाओं को उजागर करेगी.