menu-icon
India Daily

साल में 2 बार जन्मदिन क्यों मनाते हैं अमिताभ बच्चन? जानें बिग बी के जीवन का अनोखा किस्सा

Amitabh Bachchan Birthday: आज 11 अक्टूबर को बिग बी अपनी 82वां जन्मदिन मना रहें हैं. महानायक के जन्मदिन पर देश के हर कोने से उनके लिए खुभकामनाएं आ रहीं हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बी एक साल में 2 बार अपना जन्मदिन मनाते हैं. आज इस स्टोरी में हम आपको इसके पीछे की पूरी कहानी बताएंगे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Amitabh Bachchan
Courtesy: Social Media

Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन को उनके चाहने वाले कई नामों से जानते हैं. कोई उन्हें महानायक कहता है तो कोई शहंशाह के नाम से पुकारता है. आज 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन  अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं बिग बी की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने अनकहे किस्से. बता दें की एक्टर साल में दो बार अपना जन्मदिन मनाते हैं. लेकिन क्यां आप इसके पीछे के वजह जानते हैं? आइए अमिताभ के 82वें जन्मदिन पर बॉलीवुड के शहंशाह के कुछ ऐसे ही किस्सों के बारे में आपको बताते हैं.

क्यों साल में दो बार जन्मदिन मनाते हैं बिग बी?

दरअसल, बिग बी साल में दो बार जन्मदिन मनाने हैं, और इसके पीछे एक खास वजह है. एक्टर अपना पहला जन्मदिन 11 अक्टूबर को मनाते हैं, क्योंकि इसी दिन इलाहाबाद में उनका जन्म हुआ था और वह अपना दूसरा जन्मदिन 2 अगस्त को मनाते हैं क्योंकि साल 1982 में इस दिन दूसरी बार उनका जन्म हुआ था. बता दें की बेंगलुरु में फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ एक ऐसा हादसा हुआ था जिसमें एक्टर मौत के मुंह से बाल बाल बचे थे.

'कुली' के सेट पर बिग बी के साथ हादसा

ये बात 24 जुलाई 1982 की है जब बेंगलुरु में अमिताभ और पुनीत इस्सर फिल्म 'कुली' का एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे. इस दौरान पुनीत का मुक्का गलती से अमिताभ के पेट में लग गया और वह वहीं जमीन पर गिर पड़े. एक्टर की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी कई सर्जरी की. इस सर्जरी के बाद उन्हें मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ की तबीयत इतनी खराब हो गई थी की डॉक्टरों को उनका एक और ऑपरेशन करना पड़ा. इससे पहले भी डॉक्टरों ने एक्टर की हालत गंभीर बताई थी. इतना ही नहीं एक डॉक्टरों ने तो अमिताभ बच्चन को मृत भी घोषित कर दिया था. लेकिन 2 अगस्त को अचानक उनका एक अंगूठा हिला, और धीरे-धीरे उनकी तबीयत में सुधार होने लगा. 

इस दौरान सिर्फ उनका परिवार ही नहीं दुनियाभर में उनके फैंस खुशी से झूम उठे औक बिग बी के वापस आने का जश्न मनाने लगे.

अस्पताल के बाहर अमिताभ ने कही थी ये बात

24 सितंबर को जब अमिताभ को अस्पताल से छुट्टी मिली तब एक्टर के लाखों फैंस उनसे मिलने अस्पताल से बाहर पहुंचे थे. जिस दौरान अपने लाखों फैंस से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह जिंदगी और मौत के बीच की एक परीक्षा थी. दो महीने अस्पताल में रहना और मौत से जंग खत्म. अब मौत को हराकर वापस लौट रहा हूं.'