menu-icon
India Daily

शाहरुख खान को पछाड़कर अमिताभ बच्चन बने देश के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले स्टार, जानें बिग बी ने सालभर में कितनी की कमाई

पिछले साल शाहरुख खान ने लगभग 92 करोड़ रुपए टैक्स चुकाया था, लेकिन अब बिग बी पहले स्थान पर आ गए हैं. जी हां इस साल अमिताभ बच्चन 120 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स पे करेंगे. चलिए जानते हैं कि आखिर बॉलीवुड के महानायक ने इस साल कितनी मोटी कमाई की है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Amitabh Bachchan Pay 120cr as Income Tax
Courtesy: social media

Amitabh Bachchan Pay 120cr as Income Tax: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं. 82 वर्षीय अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री, व्यावसायिक निवेश, ब्रांड डील और कौन बनेगा करोड़पति की मेजबानी के माध्यम से मोटी कमाई करते हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड स्टार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 350 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है.

सबसे ज्यादा टैक्स भरेंगे अमिताभ बच्चन

इस कमाई के साथ अभिनेता 120 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स पे करेंगे. इसने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक कमाई करने वाले व्यक्तियों में से एक बना दिया है. बिग बी ने अब कथित तौर पर सबसे अधिक कर देने वाले सेलिब्रिटी के रूप में स्टार अभिनेता शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने 15 मार्च, 2025 को अपने अग्रिम कर की अंतिम किस्त, कुल 52.50 करोड़ रुपये का भुगतान किया.

पिछले साल शाहरुख ने करीब 92 करोड़ रुपए टैक्स चुकाए थे, लेकिन बिग बी ने अब अपने बड़े योगदान के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है. बच्चन का करियर छह दशकों से ज़्यादा लंबा है. वे लगातार बड़ी फ़िल्मों में काम कर रहे हैं. उन्हें आखिरी बार कल्कि 2898 ई. में देखा गया था और वे फ़िल्म के दूसरे भाग में अश्वत्थामा की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. वे कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग भी कर रहे हैं.

बिग बी ने सालभर में कितनी की कमाई

इस साल जनवरी में उन्होंने अपने दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन को समर्पित एक स्मारक के लिए अयोध्या में जमीन खरीदी. हाल ही में बच्चन ने अपना ओशिवारा अपार्टमेंट 83 करोड़ रुपये में बेचा, जिससे उन्हें 168% का लाभ हुआ, जबकि उन्होंने इसे 2021 में 31 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके अलावा, उन्होंने मुंबई के रियल एस्टेट बाजार में 76 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, जबकि उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने 30 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

अक्टूबर 2024 में, पिता और पुत्र ने मिलकर 24.95 करोड़ रुपये में 10 अपार्टमेंट खरीदे और 10 करोड़ रुपये में 10,000 वर्ग फुट जमीन भी खरीदी. बिग बी के एक्स पर 49 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 37.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.