menu-icon
India Daily

वरुण धवन ने अमित शाह से पूछा राम-रावण में अंतर, तो गृह मंत्री ने दिया ये जवाब

Varun Dhawan-Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के बीच की बातचीत इस समय खबरों में बनी हुई है. बातचीत में वरुण धवन ने अमित शाह से राम और रावण का अंतर पूछा. सवाल का जवाब इस समय खबरो में बना हुआ है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Varun Dhawan-Amit Shah
Courtesy: Social Media

Varun Dhawan-Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के बीच शनिवार को एजेंडा आजतक 2024 कार्यक्रम में एक रोचक बातचीत हुई. वरुण ने शाह से भगवान राम और रावण के बीच 'सबसे बड़ा अंतर' पूछते हुए एक सवाल किया, जिसका जवाब न केवल गहराई से भरा था बल्कि दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर गया.

कार्यक्रम के दौरान, वरुण धवन ने अमित शाह की बातों से प्रभावित होकर पूछा, 'आपने जो भी कहा, उससे मैं बहुत प्रेरित हुआ. मैं जानना चाहता था कि भगवान राम और रावण में सबसे बड़ा अंतर क्या था?'

वरुण धवन के सवाल का अमित शाह ने दिया ये जवाब

एक्टर के सवाल का अमित शाह ने गहराई से समझाते हुए कहा, 'कुछ लोग अपने धर्म (कर्तव्यों) से अपने हितों का निर्धारण करते हैं, जबकि कुछ लोग अपने स्वार्थ से अपने धर्म को परिभाषित करते हैं. राम और रावण के बीच यही सबसे बड़ा अंतर है. भगवान राम का पूरा जीवन उनके धर्म (कर्तव्य) पर आधारित था. वहीं, रावण ने अपने विचारों और परिभाषाओं के अनुसार अपने धर्म को बदलने की कोशिश की.'

वरुण ने अमित शाह के रावण के अहंकार पर किए गए एक और बयान का उल्लेख करते हुए इसे समझाने को कहा. इस पर शाह ने कहा, 'रावण को अपने ज्ञान पर अहंकार था, जबकि भगवान राम को अहंकार की प्रकृति और उसके प्रभावों के बारे में जानकारी थी. यह भी धर्म की परिभाषा का ही हिस्सा है.'

वरुण ने शाह को बताया 'देश का हनुमान'

अमित शाह के उत्तर से प्रभावित होकर वरुण ने उनकी तुलना हनुमान से की. उन्होंने कहा, 'जैसा कि राहुल (एंकर) ने कहा, लोग उन्हें राजनीति का चाणक्य कहते हैं. लेकिन मैं उन्हें हमारे देश का हनुमान कहना चाहूंगा, जो निस्वार्थ भाव से देश की रक्षा करते हैं.' वरुण के इस बयान पर कार्यक्रम के एंकर ने मजाकिया अंदाज में कहा,
'एक्टर ने मौका देखकर गेंद को छक्का मार दिया.'

इस बातचीत ने धर्म, कर्तव्य और व्यक्तित्व के महत्व को नए नजरिए से समझाया. अमित शाह का रावण के अहंकार और राम के कर्तव्य-प्रधान दृष्टिकोण पर विचार दर्शकों के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ. वहीं, वरुण धवन की सहजता ने कार्यक्रम में हल्कापन और मनोरंजन का तड़का लगाया.