Mahashivratri 2025 Salman Khan

'कहीं ज्यादा वह इसके हकदार हैं...', एनिमल में बॉबी देओल को मिली कम स्क्रीन टाइमिंग पर अमीषा पटेल ने बोल दी चौंकाने वाली बात

अमीषा पटेल ने बॉबी देओल की हालिया सफलताओं पर रिएक्ट किया और फिल्म इंडस्ट्री की विफलता पर अफसोस जताया कि इसने एक्टर की पूरी क्षमता को जल्दी नहीं पहचाना.

social media

Animal Bobby Deol Screen Time: अमीषा पटेल हमेशा से ही देओल्स के करीब रही हैं. न सिर्फ गदर और गदर 2 के सह-कलाकार सनी देओल के साथ, बल्कि धर्मेंद्र और बॉबी देओल के साथ भी. दरअसल, वह उन्हें सह-कलाकार नहीं बल्कि अपना परिवार कहती हैं. इसलिए बॉबी देओल की हालिया सफलताओं पर बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस करना उनके लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है. 

एनिमल में बॉबी को मिली कम स्क्रीन टाइमिंग पर अमीषा ने बोल दी ये बात

हाल ही में अभिनेत्री ने उस प्यार और सराहना के बारे में बात की जो बॉबी को पिछले दो सालों से मिल रही है. वह उन्हें बेस्ट बॉलीवुड स्टार कहती हैं और कहती हैं कि वह अब तक मिले प्यार और काम से कहीं अधिक के हकदार हैं.

 

सिर्फ बॉबी देओल ही नहीं, अमीषा ने सनी देओल के बारे में भी बात की और बताया कि दोनों भाइयों के बीच मुख्य अंतर क्या है. उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका गंवा दिया था और वह इच्छा अभी भी उनके दिल में है. बता दें कि अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी फैंस खूब पसंद करते हैं.