अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में मुश्किल से अब दो हफ्ते का समय बचा है. अपने छोटे बेटे की शाही शादी से पहले अंबानी परिवार ने समाज के गरीब तबके के 50 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया. इस विवाह समारोह का आयोजन नवी मुंबई के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क (RCP) में हुआ. इस शादी समारोह में पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ.
मुकेश-नीता ने निभाया माता-पिता का पूरा फर्ज
मुकेश और नीता अंबानी ने इन 50 जोड़ों की शादी बिल्कुल अपने बच्चों की तरह से की. मुकेश और नीता अंबानी ने इन जोड़ों के माता-पिता होने का पूरा फर्ज निभाते हुए उन्हें सोने चांदी के आभूषण के साथ-साथ गृहस्थी का जरूरी सामान वैसे ही दिया जैसे हर पिता अपनी बेटी की शादी में देता है.
Navi Mumbai: Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani and Nita Ambani at the mass wedding of the underprivileged, organised as part of the wedding celebrations of Anant Ambani and Radhika Merchant. pic.twitter.com/42PRvhRd96
— ANI (@ANI) July 2, 2024
जोड़ों को क्या-क्या दिए उपहार
अंबानी परिवार ने इन 50 जोड़ों में से प्रत्येक को सोने की चेन, मंगलसूत्र, शादी की अंगूठियां, नाक की बाली, चांजी के आभूषण जैसे पैर की अंगूठियां और पायल भी दीं.
इसके अलावा अंबानी परिवार ने इन जोड़ों को 1 साल के लिए पर्याप्त किराने का सामान भी उपहार में दिया जिसमें 36 जरूरी सामान, बर्तन, गैस स्टोव, मिक्सर, पंखा, गद्दे, तकिया जैसे जरूरी उपकरण भी शामिल थे.
1 लाख का स्त्रीधन
सबसे जरूरी अंबानी परिवार ने सभी दुल्हनों को स्त्रीधन के रूप में 1.01 लाख रुपए का चैक भी सौंपा.
800 से ज्यादा लोग हुए शामिल
इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अंबानी परिवार समेत 800 से ज्यादा लोग शामिल हुए, जिसमें स्थानीय कर्मचारी और युवा-युवतियों के समुदाय के लोग भी शामिल थे. इस शाही शादी के बाद सभी लोगों के लिए एक शानदार रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया. गौरतलब है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को एक-दूसरे से शादी करने जा रहे हैं.