menu-icon
India Daily

Ziddi Girls Trailer Out: कॉलेज लाइफ की मस्ती और इमोशनल उतार-चढ़ाव, सामने आया 'जिद्दी गर्ल्स' का ट्रेलर, जानें कब और कहां देख पाएंगे ये सीरीज

मच अवेटेड ओरिजिनल सीरीज 'जिद्दी गर्ल्स' का इंट्रेस्टिंग ट्रेलर आउट हो गया है. इस मजेदार सीरीज में यूथ की दुनिया दिखाई गई है. अगर आप भी कॉलेज लाइफ की मस्ती, चैलेंज और इमोशनल उतार-चढ़ाव भरी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो फटाफट जान लीजिए कि ये सीरीज कब और कहां देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ziddi Girls Trailer Out
Courtesy: social media

Ziddi Girls Trailer Out: मच अवेटेड ओरिजिनल सीरीज 'जिद्दी गर्ल्स' का इंट्रेस्टिंग ट्रेलर आउट हो गया है. इस मजेदार सीरीज में यूथ की दुनिया दिखाई गई है. अगर आप भी कॉलेज लाइफ की मस्ती, चैलेंज और इमोशनल उतार-चढ़ाव भरी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो फटाफट जान लीजिए कि ये सीरीज कब और कहां देख सकते हैं. प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस लिमिटेड के बैनर तले बनी इस सीरीज के निर्माता प्रीतिश नंदी हैं.

 सामने आया 'जिद्दी गर्ल्स' का ट्रेलर

'जिद्दी गर्ल्स' सीरीज को वसंत नाथ व नेहा वीणा शर्मा ने लिखा है. सीरीज में कॉलेज लाइफ की मस्ती, चैलेंज और इमोशनल उतार-चढ़ाव को उतारने की कोशिश की गई है. इस सीरीज के ट्रेलर में मैटिल्डा हाउस यानी एमएच कॉलेज की दुनिया दिखाई गई है. जहां एक नई बेखौफ जनरेशन कदम रखी है और यहां की परंपराओं को बदलने की कोशिश करती दिखती हैं. इस विद्रोही इमोशन के साथ वो सत्ता को चुनौती देने और परेशानियों से लड़ने के लिए तैयार हैं. 

जानें कब और कहां देख पाएंगे ये सीरीज

इस सीरीज को रंगिता प्रीतिश नंदी और इशिता प्रीतिश नंदी ने क्रिएट किया है. अतिया तारा नायक, उमंग भदाना, ज़ैना अली, दिया दामिनी और अनुप्रिया करौली के साथ-साथ मशहूर कलाकार सिमरन, नंदिता दास, नंदीश सिंह संधू, लिलेट दुबे और रेवती जैसे एक्टर्स की ये सीरीज 27 फरवरी को हिंदी में इंग्लिश सबटाइटल के साथ प्रीमियर के लिए तैयार है. 

शोनाली बोस के डायरेक्शन में बनी 'जिद्दी गर्ल्स' को इंडिया समेत 240 देशों के दर्शक देख सकते हैं. सीरीज को लेकर डायरेक्टर शोनाली बोस ने कहा कि, 'जिद्दी गर्ल्स सिर्फ एक और कॉलेज ड्रामा नहीं है. यह आज के दौर की युवा महिलाओं के जीवन की एक सच्ची, बिना किसी बनावट की झलक है.' बता दें कि यह सीरीज 27 फरवरी को भारत और दुनिया भर में 240 देशों में हिंदी और अंग्रेजी में सबटाइटल के साथ रिलीज होगी.