भारत Vs पाकिस्तान मैच की भविष्यवाणी फेल होने पर अली गोनी ने यूं किया IIT बाबा को ट्रोल, जानें क्या कहा?
टीवी एक्टर अली गोनी ने भारत बनाम पाकिस्तान 2025 की गलत भविष्यवाणी के लिए अभय सिंह को बेरहमी से ट्रोल किया. उन्होंने एक ट्वीट शेयर करते हुए IIT बाबा का मजाक भी उड़ाया.
Aly Goni Trolls IIT Baba: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत बनाम पाकिस्तान मैच रविवार, 23 फरवरी को दुबई में आयोजित किया गया था. दोनों देशों के लाखों लोग मैच से जुड़े हुए थे और अपनी-अपनी टीम की जीत की कामना कर रहे थे. ऐसे खेलों को और अधिक मज़ेदार बनाने वाली बात यह है कि लोग किस प्रकार अपनी भविष्यवाणियां करने का प्रयास करते हैं. हालांकि, महाकुंभ मेला के वायरल आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह की भविष्यवाणी गलत निकली. इसी बात को लेकर टीवी एक्टर अली गोनी ने उनका मजाक उड़ाया है.
अली गोनी ने यूं किया IIT बाबा को ट्रोल
एक वीडियो में आईआईटी बाबा ने भविष्यवाणी की है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच हार जाएगा. हालांकि भारत ने कल मैच जीत लिया और सिंह की भविष्यवाणी सच नहीं हुई. एक वायरल वीडियो में उन्होंने कहा, "मैं तुमको पहले से बोल रहा हूं, इस बार इंडिया नहीं जीतेगी. जो हैं, विराट कोहली...सबको बोल दो कि आज जीत दिखाएंगे. अब मैंने मन कर दिया है कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी. अब क्या, भगवान बड़े हैं या तुम बड़े हो?"
अली गोनी ने आईआईटी बाबा के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें बेरहमी से ट्रोल किया है. ये है मोहब्बतें के अभिनेता ने लिखा, ''ये आईआईटी बाबा का करियर विराट ने शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया.'' अली के ट्वीट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. एक व्यक्ति ने जवाब दिया, "करियर तो काफी लोगा खत्म कर दिया है किंग ने..." एक अन्य ने टिप्पणी की, "मुझे पता है आपका ट्वीट आना था इस बाबा पीआर, मैं इसी का इंतजार कर रही थी." एक और यूजर ने जवाब दिया, 'इसे रिवर्स मोटिवेशन कहते हैं.'