Aly Goni and Jasmin Bhasin: टेलीविजन के जाने-माने एक्टर अली गोनी और एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन की लव स्टोरी हमेशा से ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है. कभी सबसे अच्छे दोस्त रहे, दोनों ने 2020 में बिग बॉस 14 के घर में एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार किया. हाल ही में, उन्होंने पांच साल की डेटिंग के बाद एक साथ रहने का फैसला करके अपने जीवन में एक बड़ा कदम उठाया.
जहां उनके फैंस, जो उन्हें जसली कहते हैं, अपने पसंदीदा जोड़े की शादी देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं अली की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने इस जोड़े की शादी के बारे में खुलासा कर फैंस को हैरान कर दिया है.
कृष्णा हाल ही में रश विद रुचि के पॉडकास्ट में दिखाई दीं, जहां उनसे अली और जैस्मीन की शादी के बारे में पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा, 'इस साल हो रही है, या फिर अगले साल हो रही है उनकी शादी, दोस्तों. यह हो रही है.' इसके अलावा, कृष्णा ने कहा, 'इस साल हो रही है, साल के आखिर तक हो जाएगी.' हालांकि, इस जोड़े की तरफ से अभी भी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.
अली की मुलाकात कृष्णा से हिट टेलीविजन धारावाहिक ये हैं मोहब्बतें के सेट पर हुई थी, जहां उन्होंने रोमेश 'रोमी' भल्ला का रोल निभाया था और वह आलिया भल्ला के रूप में नजर आई थीं. अपने YouTube चैनल पर, अली और जैस्मीन ने कहा कि एक साथ रहना एक 'बड़ा फैसला' था.
इससे पहले एक यूट्यूब चैनल पर जैस्मीन और अली ने बताया था कि वह दोनों साथ में शिफ्ट होने वाले हैं. इस बात की जानकारी देते हुए जैस्मीन ने बताया कि, 'मुझे घर खोजने में छह महीने लगे, और अब मैं इंटीरियर्स के लिए छह महीने लूंगी.' दोनों ने फैंस को अपने घंटों की एक झलक भी दी, जिसमें खुलासा किया गया कि वे जून में एक साथ रहने जा रहे हैं. अली ने स्वीकार किया कि यह बदलाव आसान नहीं था.
उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत बड़ा कदम है क्योंकि मैं कभी किसी के साथ नहीं रहा. मुझे इस विचार को अपनाने में बहुत समय लगा, जिसका सुझाव जैस्मीन दे रही हैं.'
अली और जैस्मीन की पहली मुलाकात मुंबई में, 2018 में, खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 के लिए अर्जेंटीना जाने से पहले हुई थी.