Allu Arjun: 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के लिए काफी भीड़ उमड़ी थी. जैसे ही अल्लू अर्जुन थिएटर पहुंचे, वहां भगदड़ मच गई जिसके कारण एक महिला की मौत हो गई. महिला का नाम रेवथी है. वह अपने पति भास्कर, बेटे श्री तेज और बेटी संविका वहां पहुंची थी.
महिला की मौत के बाद थिएटर प्रबंधकों और अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया गया था उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक्टर अल्लू अर्जुन मां के निधन के बाद 9 साल के श्री तेज से मुलाकात करने पहुंचे. अल्लू अर्जुन ने मंगलवार को श्री तेज से मिलने के बाद अस्पताल में उनका हालचाल लिया. श्री तेज करीब एक महीने से एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. इस दौरान वे निर्माता दिल राजू के साथ अस्पताल पहुंचे थे.
#AlluArjun reached KIMS Hospital to visit Sri Tej pic.twitter.com/lzxzr6WQiT
— Suresh PRO (@SureshPRO_) January 7, 2025
यह मुलाकात अभिनेता के नियमित जमानत मिलने के बाद हुई है. इससे पहले, जब अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत मिली थी, तब उन्हें श्री तेज से मिलने की अनुमति नहीं थी. अब जब उन्हें नियमित जमानत मिल चुकी है, तो उन्होंने श्री तेज से मिलने का फैसला किया.
जानकारी के लिए बता दें, अल्लू अर्जुन ने पहले ही रेवथी की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए परिवार को 25 लाख रुपये की मदद दी थी, बाद में उन्होंने यह राशि बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दी. 'पुष्पा 2' के निर्माता और निर्देशक सुकुमार ने भी परिवार की मदद के लिए 50-50 लाख रुपये की मदद दी.