महिला की मौत के मामले में हाईकोर्ट पहुंचे अल्लू अर्जुन, जज से कर दी ये मांग, हक्के बक्के रह गए फैंस
Allu Arjun: पुष्पा 2 के स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान महिला की मौत के बाद साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन पर FIR दर्ज की गई थी. जिसके बाद बुधवार एक्टर ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उनके खिलाफ हुई FIR को रद्द करने की मांग की. बता दें की इस मामले में एक्टर ने पीड़ित के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी.
Allu Arjun: साउथ के मेगा स्टार अल्लू अर्जुन इस समय अपनी फिल्म पुष्पा 2 की ताबड़तोड़ सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं. बुधवार को एक्टर ने तेलंगाना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट में अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में उनकी फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत के संबंध में उनके खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की है.
बता दें की यह घटना 4 दिसंबर को हुई जब एक्टर को देखने के लिए संध्या थिएटर में बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. रेवती नाम की 39 साल की महिला की दम घुटने से मौत हो गई और उसके आठ साल के बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने 5 दिसंबर को अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया.
अल्लू अर्जुन के खिलाफ FIR दर्ज
चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और 118 (1) के तहत आरोप दर्ज किए गए है. जांच के दौरान तीन व्यक्तियों - थिएटर के मालिकों में से एक, एक वरिष्ठ प्रबंधक और निचली बालकनी के प्रभारी - को गिरफ्तार किया गया है.
हाई कोर्ट में अपनी याचिका में अर्जुन ने कोर्ट से FIR रद्द करने का अनुरोध किया है. कोर्ट में जल्द ही मामले की सुनवाई होने की उम्मीद है. इसके साथ ही बताते चले की इससे पहले, एक्टर ने पीड़ित के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी.
पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान महिला की मौत
पुष्पा 2 के स्पेशल शो 4 दिसंबर को रात 9.30 बजे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बेंगलुरु के चुनिंदा सिनेमाघरों में दिखाए जाने थे. जब अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ संध्या थिएटर पहुंचे, तो अपने पसंदीदा एक्टर को देख भीड़ बेकाबू हो गई.
रेवती, जो अपने दो बेटों के साथ थिएटर में थी, भीड़ में फंस गई. वह और उसका बेटा बेहोश पाए गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. रेवती को मृत घोषित कर दिया गया और उनके बेटे श्री तेज को हैदराबाद के बेगमपेट के KIMS अस्पताल में भर्ती कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.