Allu Arjun Pushpa: बच्चों को बिगाड़ रहा है 'पुष्पाराज', टीचर ने 'पुष्पा' पर लगाया बड़ा इल्जाम, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'पुष्पा: द राइज' एक सांस्कृतिक धारा बन गई है. लेकिन अब यह फिल्म एक नए विवाद का कारण बनती हुई नजर आ रही है, जिसमें एक शिक्षक ने इसे छात्रों के 'बिगड़ने' का कारण बताया है.
Allu Arjun Pushpa: जब से अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तब से यह फिल्म एक सांस्कृतिक धारा बन गई है. सुकुमार की डायरेक्टेड और अल्लू अर्जुन के अहम किरदार वाली इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि अपनी अनूठी बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग के साथ एक नई पहचान बनाई. लेकिन अब यह फिल्म एक नए विवाद का कारण बनती हुई नजर आ रही है, जिसमें एक शिक्षक ने इसे छात्रों के 'बिगड़ने' का कारण बताया है.
अल्लू अर्जुन का 'पुष्पा' किरदार, जिसमें उन्होंने चंदन तस्कर पुष्पा राज का किरदार निभाया है, दर्शकों के बीच खूब छाई हुई है. फिल्म में उनका झुकेगा नहीं इशारा और कंधे को उचकाकर चलने की शैली का अनुसरण कर रहे थे लोग. 'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज के बाद से यह क्रेज और भी बढ़ गया, और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक और रिकॉर्ड तोड़ा. लेकिन कुछ समय बाद, यह फिल्म अब एक नए विवाद का केंद्र बन गई है. फिल्म के असर को लेकर एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने चिंता जाहिर की है.
पुष्पा पर शिक्षिका ने लगाया इल्जाम
हैदराबाद के यूसुफगुडा के एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल ने हाल ही में एक बैठक में कहा कि 'पुष्पा 2' फिल्म ने उनके स्कूल के छात्रों को बिगाड़ दिया है. उनके अनुसार, छात्रों की शरारतें और बुरी भाषा फिल्म के प्रभाव से बढ़ी हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षिका ने कहा, 'छात्र अच्छा व्यवहार नहीं करते और स्कूल छोड़ने के बाद अपने आसपास के माहौल से गंदी भाषा सीख रहे हैं. उनका हेयरस्टाइल भी बहुत अजीब है और जब हम उन्हें इसे बदलने के लिए कहते हैं, तो वे हमारी बात नहीं मानते. यहां तक कि उनके माता-पिता भी इस मामले में चिंतित नहीं हैं.'
सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन
यह खबर सोशल मीडिया पर आते ही अलग-अलग राय सामने आईं. कुछ यूजर्स ने शिक्षिका के बयान पर आपत्ति जताई, जबकि कुछ ने पुष्पा जैसी फिल्मों से प्रेरित होने पर अपने विचार साझा किए. एक यूजर ने लिखा, 'अगर आपको सच में लगता है कि छात्र 'पुष्पा' जैसी फिल्में देखकर बिगड़ रहे हैं, तो मुझे खुशी है कि वे सिनेमा से प्रेरणा ले रहे हैं. क्यों न उन्हें '12वीं फेल', 'स्वदेश', 'सुपर 30' जैसी फिल्में दिखाकर देखिए, शायद वे इन किरदारों से और अच्छे बनें.'
वहीं, एक और यूजर ने कहा, 'यह क्या बकवास है? क्या शिक्षकों का काम छात्रों को यह बताना नहीं है कि क्या अच्छा है और क्या नहीं? फिल्म को दोष क्यों दिया जा रहा है?'
पुष्पा 2: द रूल का ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन
इसी बीच, 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फिल्म ने पहले ही भारत और दुनिया भर में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और 1,642 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इसने अपनी जबरदस्त सफलता के साथ कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया और अब यह तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. इसमें अल्लू अर्जुन के अलावा फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना भी अहम किरदारो में हैं.