Champions Trophy 2025 IPL 2025

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, बन गई सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

Pushpa 2 Day 19 Collection: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म ने तीन हफ्तों में 1500 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाए हैं. पहले दिन 164.25 करोड़ की ओपनिंग के साथ, फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 1267 करोड़ पहुंच गया. फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है.

Pushpa 2 Day 19 Collection: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. स्टार पॉवर, जबरदस्त परफॉर्मेंस, शानदार डायरेक्शन या बैकग्राउंड म्यूजिक, किसी भी वजह से कह लीजिए, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ नहीं छोड़ रही है. साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल जैसे बड़े नामों से सजी इस फिल्म ने तीन हफ्ते पूरे कर लिए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने तीसरे वीकेंड में 1500 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन पार कर लिया है.

फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही धमाल मचाना शुरू कर दिया था. भारत में पहले दिन का कलेक्शन 164.25 करोड़ रुपये था, जो काफी बड़ा आंकड़ा है. पहले हफ्ते में फिल्म ने 725.8 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे हफ्ते में यह आंकड़ा 1000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया. तीसरे वीकेंड तक, भारत में कुल कलेक्शन लगभग 1267 करोड़ रुपये था, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1506 करोड़ रुपये को पार कर गया.

पुष्पा 2 का दिनवार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:
Day 0: 10.65 करोड़
Day 1: 164.25 करोड़
Day 2: 93.8 करोड़
Day 3: 119.25 करोड़
Day 4: 141.05 करोड़
Day 5: 64.45 करोड़
Day 6: 51.55 करोड़
Day 7: 43.35 करोड़
पहला हफ्ता कुल: 725.8 करोड़

Day 8: 37.45 करोड़
Day 9: 36.4 करोड़
Day 10: 63.3 करोड़
Day 11: 76.6 करोड़
Day 12: 26.95 करोड़
Day 13: 23.35 करोड़
Day 14: 20.55 करोड़
दूसरा हफ्ता कुल: 264.8 करोड़

Day 15: 17.65 करोड़
Day 16: 14.3 करोड़
Day 17: 24.75 करोड़
Day 18: 32.95 करोड़
Day 19: 12.25 करोड़
कुल: 1074.85 करोड़

फिलहाल, पुष्पा 2 भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. पहले नंबर पर बाहुबली 2 है, जिसका कलेक्शन 1416 करोड़ रुपये है. हालांकि, नेट कलेक्शन की बात करें तो पुष्पा 2 ने सबको पीछे छोड़ दिया है.

पुष्पा 2: भगदड़ विवाद
पुष्पा 2 की दीवानगी के चलते एक दुखद घटना भी सामने आई, जब संध्या थिएटर में प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गई और एक महिला की मौत हो गई. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन बुलाया गया है.

रविवार को उनके हैदराबाद स्थित घर पर हमला हुआ. आरोपियों ने खुद को ओयू जेएसी (उस्मानिया यूनिवर्सिटी जॉइंट एक्शन कमेटी) के सदस्य बताया. उनके पिता अल्लू अरविंद ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, "आज जो हुआ है, वह सबने देखा है. हम उचित समय पर उचित कदम उठाएंगे. अभी प्रतिक्रिया देने का सही समय नहीं है. कानून अपना काम करेगा." सोमवार को एक हैदराबाद कोर्ट ने छह लोगों को जमानत दी. बता दें कि फिल्म के निर्माता नवीन यर्नेनी ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है.