menu-icon
India Daily

रिलीज के 3 महीने पहले ही अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की हो रही एडवांस बुकिंग, जानें अब तक कितनी टिकट बिकीं

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन के फैंस उनकी फिल्म पुष्पा-2, का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैें, फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन फिल्म ने रिलीज के तीन महीने पहले ही एक नया रिकॉर्ड बनाया है जिसको सुनने के बाद कोई भी हैरान रह जाएगा तो चलिए जानते हैं कि क्या है वो?

auth-image
Edited By: India Daily Live
pushpa 2
Courtesy: Instagram

अल्लू अर्जुन के फैंस की खुशखबरी अब दोगुनी होने वाली है क्योंकि एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा-2, जो कि 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. रिलीज में अभी 3 महीने से ज्यादा का वक्त है लेकिन इसके बावजूद फिल्म की एडवांस बुकिंग हो रही है. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो ये है कि फिल्म को पहले ही BookMyShow पर 319K से ज़्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. इससे साफ पता चलता है कि इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट लेवल कैसी है?

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अल्लू अर्जुन के पुष्पराज के किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया है. फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने इस फिल्म को 500 करोड़ के बजट में बनाई है. फिल्म का एक गाना रिलीज किया गया जिसको दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला और अब अल्लू अर्जुन के लुक को देख फैंस दीवाने हो गए हैं.

पुष्पा-2 इस दिन होगी रिलीज

पुष्पा-2 में अल्लू अर्जुन के अलावा, रश्मिका मंदाना और फ़हाद फ़ासिल भी है. पुष्पा की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था. फिल्म के गाने को भी दर्शकों ने काफी प्यार दिया था और यह उस साल का पार्टी सॉन्ग बन गया था.

अभी हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के नए और शानदार पोस्टर से पर्दा उठाया था जिसमें अल्लू अर्जुन अपने आईकॉनिक किरदार पुष्पराज के लुक में दिखाई दिए थे. मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- '100 दिनों में रूल देखें..' इस कैप्शन से एक बात तो साफ है कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की तरफ इशारा किया है.