menu-icon
India Daily

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' पर लगा ग्रहण! प्रीमियर पर मची भगदड़, बेकाबू भीड़ ने मां-बच्चे को कुचला, देखें वीडियो

Pushpa 2 Premier: हैदराबाद में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने के लिए बेकाबू फैंस के बीच भगदड़ मच गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, वहीं एक बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई.  

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pushpa 2 Premier
Courtesy: Instagram

Pushpa 2 Premier: हैदराबाद में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान बुधवार रात एक दुखद घटना घटी. आरटीसी एक्स रोड्स स्थित थिएटर के बाहर भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी. अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने के लिए बेकाबू फैंस के बीच भगदड़ मच गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, वहीं एक बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई.  

एक्टर को देखने मौके पर जुटी भीड़ 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' के प्रमोशन के लिए अल्लू अर्जुन के पहुंचने की खबर फैलते ही फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. जब अल्लू अर्जुन मौके पर पहुंचे, तो उनकी गाड़ी के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई. अचानक मची भगदड़ में कई लोग घायल हो गए.  

घटनास्थल से एक वीडियो सामने आया जिसमें एक बच्चा बेसुध पड़ा नजर आ रहा है. पुलिस ने उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन बच्चे की मां की भगदड़ में जान चली गई.  

फिल्म के शोज पर छिड़ा विवाद  

'पुष्पा 2' को लेकर फैंस का उत्साह देखते हुए, सिनेमाघरों में इसके शोज सुबह 3 बजे से शुरू किए गए हैं. लेकिन इस फैसले पर कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने आपत्ति जताई है. उन्होंने बेंगलुरू डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर को पत्र लिखकर बताया कि सुबह 6 बजे से पहले किसी भी फिल्म का शो आयोजित करना कानून के खिलाफ है.  

इसके अलावा, फिल्म के टिकट की कीमतों को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है. 'पुष्पा 2' के टिकट 500, 1000 और 1500 रुपये में बेचे जा रहे हैं, जो नियमों के खिलाफ माना जा रहा है. एसोसिएशन ने इन मुद्दों पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.  

सरकार की स्वीकृति पर अल्लू अर्जुन  

हालांकि, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार ने 'पुष्पा 2' के लिए टिकट की कीमत बढ़ाने की इजाजत दी है. अल्लू अर्जुन ने इस फैसले के लिए आंध्र प्रदेश सरकार का धन्यवाद दिया.  

'पुष्पा 2' 5 दिसंबर को पूरे देश में रिलीज हो रही है. फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर भारी क्रेज है, लेकिन इसके साथ ही सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल और विवादों ने फिल्म के प्रमोशन पर गहरा असर डाला है.