Allu Arjun Arrested: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन जो अपनी फिल्म पुष्पा 2 की सक्सेस का लुत्फ उठा रहे थे, वो मुश्किल में पड़ गए. बता दें की एक्टर को हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह घटना उनकी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान हुई थी, जिसमें एक महिला की मौत और उसके बेटे का घायल होना दर्ज है.
यह मामला 4 दिसंबर, 2023 का है जब हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग हो रही थी. इस दौरान एक्टर की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में एक महिला, रेवती, की दम घुटने से मौत हो गई. और उनका 9 साल का बेटा तेज घायल हो गया.
इस घटना पर अपना रिएक्शन देते हुए अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. साथ ही, घटना पर गहरा दुख जताते हुए वीडियो शेयर किया.
महिला के परिवार की दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने में दर्ज किया गया है. बता दें की उन्हें भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 105 और धारा 118 (1) के तहत गिरफ्तार किया गया है.
धारा 118 (1)
बता दें की इससे पहले अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना हाई कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने FIR को रद्द करने का अनुरोध किया था. इसके साथ ही उन्होंने गिरफ्तारी और आगे की कानूनी कार्यवाही पर रोक लगाने की अपील की.
हाई कोर्ट मामले की गंभीरता के आधार पर सुनवाई कर रही है. अगर FIR रद्द नहीं होती है और आरोप साबित होते हैं, तो उन्हें कठोर सजा का सामना करना पड़ सकता है.
इस घटना पर अपना दुख बयां करते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा, 'यह घटना बेहद दुखद है. मैं और मेरी पूरी टीम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. हम हर संभव मदद करेंगे.'