menu-icon
India Daily

आज होगा 'पुष्पाराज' की किस्मत का फैसला, थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर होगी सुनवाई

पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर सुनवाई 30 दिसंबर यानी आज तय की गई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Allu Arjun
Courtesy: Social Media

Allu Arjun: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, जो अपनी फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में आरोपी हैं, की जमानत याचिका पर सुनवाई 30 दिसंबर यानी आज तय की गई है. शुक्रवार को अल्लू अर्जुन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पास की अदालत के सामने पेश होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी.

बता दें की यह घटना 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई थी, जहां पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान फैंस  की भारी भीड़ जमा हो गई थी. भगदड़ जैसी स्थिति में 35 साल की एक महिला की मौत हो गई और उसका आठ साल का बेटा घायल हो गया था. घटना के बाद मृतक महिला के परिवार की शिकायत पर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी और जमानत

पुलिस ने अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया और नामपल्ली अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हालांकि, तेलंगाना हाई कोर्ट ने 14 दिसंबर को एक्टर को चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी, जिसके बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी

चूंकि अल्लू अर्जुन की न्यायिक हिरासत की अवधि शुक्रवार को समाप्त हो रही थी, उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए और अदालत परिसर में भीड़भाड़ से बचने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश होने का अनुरोध किया. अदालत ने यह अनुरोध स्वीकार करते हुए सुनवाई 30 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी.

पुलिस ने अदालत से और समय की मांग की है ताकि मामले की गहन जांच की जा सके. इस दौरान पुलिस थिएटर प्रबंधन और सुरक्षा टीम से जुड़े दूसरे आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है.

घटना के समय थिएटर में हजारों फैंस अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े थे. थिएटर के सुरक्षा प्रबंधों में कमी और भीड़ कंट्रोल की नाकामी ने इस भगदड़ को और भयावह बना दिया.

आरोप और कानूनी प्रावधान

अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर लापरवाही से मौत (IPC की धारा 304ए), सार्वजनिक स्थान पर सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफलता, और भीड़ कंट्रोल में लापरवाही के आरोप लगे हैं.

पुष्पा-2 तेलुगु सिनेमा की सबसे हिट फिल्मों में से एक है. इस घटना ने न केवल फिल्म की मार्केटिंग पर असर डाला है, बल्कि अल्लू अर्जुन की छवि पर भी सवाल खड़े किए हैं.