menu-icon
India Daily

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने शाहरुख खान की जवान को चटाई धूल, बनी हिंदी की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने पुष्पा 2: द रूल ने शाहरुख खान की जवान को पछाड़ते हुए हिंदी सिनेमा में दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनने का रिकॉर्ड बना लिया है. फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 953 करोड़ रुपये हो चुका है, और इसने अब तक कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Allu Arjun Pushpa 2
Courtesy: Social Media

Allu Arjun Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर एक और बड़ी सफलता हासिल की है. बता दें की इस फिल्म ने शाहरुख खान की जवान को पछाड़ते हुए हिंदी सिनेमा में दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनने का रिकॉर्ड बना लिया है. पुष्पा 2 ने जवान को 8.50 करोड़ रुपये के अंतर से पीछे छोड़ दिया, और अब तक हिंदी वर्जन से 591.1 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 953 करोड़ रुपये हो चुका है, और इसने अब तक कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं.

पुष्पा ने शाहरुख की फिल्म को दी टक्कर

शाहरुख खान की पठान और जवान ने हिंदी सिनेमा में ऐतिहासिक कमाई की थी. पठान ने 524 करोड़ रुपये और जवान ने 582.31 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिससे यह हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी. हालांकि, स्त्री 2 ने जवान को पीछे छोड़ते हुए 597.99 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

अब पुष्पा 2 ने इन सभी को पछाड़ते हुए अपनी तगड़ी कमाई के साथ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर एक नई लकीर खींच दी है. इसके अलावा, फिल्म का सफर यहां नहीं थमने वाला है. यह फिल्म जल्द ही स्त्री 2 को भी पीछे छोड़ने के साथ-साथ हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है, साथ ही 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म भी बन जाएगी.

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पुष्पा 2 ने अपनी कमाई की शुरुआत पहले हफ्ते में 425 करोड़ रुपये से की थी और दूसरे वीकेंड के अगले 5 दिनों में 166 करोड़ रुपये और जोड़ लिए. इसके हिंदी और तेलुगु दोनों वर्जन को दर्शकों से समान रूप से सराहना मिल रही है. हालांकि, तेलुगु बेल्ट में टिकटों की कीमतों पर कैपिंग होने के कारण तेलुगु से कम कलेक्शन हुआ है, जबकि हिंदी बेल्ट में ऐसी कोई पाबंदी नहीं है, जिससे हिंदी वर्जन की कमाई में और बढ़ोतरी हुई है.

जाने माने ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के मुताबिक, फिल्म की सफलता की बड़ी वजह यह है कि यह दोनों भाषाओं में समान रूप से सफल हो रही है. उन्होंने कहा कि फिल्म का कमाई में बढ़ोतरी का कारण दर्शकों का उत्साह और दोनों भाषाओं में फिल्म की गुणवत्तापूर्ण सराहना है.

पुष्पा 2 तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड

अगर पुष्पा 2 इसी रफ्तार से चलती रही, तो यह ना सिर्फ हिंदी सिनेमा के 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म बन सकती है, बल्कि साउथ सिनेमा के लिए भी एक मील का पत्थर साबित होगी. अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए यह फिल्म एक बड़ी उपलब्धि है, और अब तक के रिकॉर्ड्स से यह साबित हो चुका है कि फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े हिट्स में से एक बनने की पूरी क्षमता रखती है.