जेल से रिहा होते ही अल्लू अर्जुन पर क्यों फूटा फैंस का गुस्सा? सोशल मीडिया पर लगा दी 'पुष्पा' की क्लास
Allu Arjun After Prison Release: अल्लू अर्जुन की हालिया गिरफ्तारी, जेल में रात बिताना, और जमानत पर रिहाई के बाद हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है. जेल से निकलने के बाद एक्टर के घर पर हुआ जश्न सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गया है.
Allu Arjun After Prison Release: अल्लू अर्जुन की हालिया गिरफ्तारी, जेल में रात बिताना, और जमानत पर रिहाई के बाद हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है. जेल से निकलने के बाद एक्टर के घर पर हुआ जश्न सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गया है. यह सब उनकी फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ के बाद हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उसका आठ साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.
जेल से रिहाई के बाद हुआ जश्न
अल्लू अर्जुन को शनिवार सुबह जमानत पर रिहा किया गया. जिसके बाद उनके घर पर परिवार, दोस्त, और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे उनसे मिलने पहुंचे. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों और वीडियो में एक्टर का स्वागत बड़े धूमधाम से होता दिखा.
हालांकि, यह जश्न कई इंटरनेट यूजर्स को खल गया. लोगों ने इसे असंवेदनशील करार दिया, खासतौर पर तब जब भगदड़ में घायल बच्चा अब भी वेंटिलेटर पर है.
एक्टर पर फूटा फैंस का गुस्सा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर कई यूजर्स ने इस जश्न की कड़ी आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, 'क्या आज का दिन सेलिब्रेशन का है? जबकि एक मासूम बच्चा वेंटिलेटर पर ज़िंदगी की लड़ाई लड़ रहा है.' दूसरे ने कहा, '300 करोड़ की फिल्म करने वाला अभिनेता एक रात जेल में बिताता है और लोग उसे हीरो की तरह बधाई देते हैं. यह असंवेदनशीलता की हद है.' तीसरे ने लिखा, 'अल्लू अर्जुन ने पीड़ित महिला के परिवार से मिलने तक का समय नहीं निकाला, जो उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए थी.'
क्या था पूरा मामला?
4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गई थी. अल्लू अर्जुन, उनकी पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी, और सह-कलाकार रश्मिका मंदाना भी वहां मौजूद थे. भारी भीड़ की वजह से 35 साल की महिला रेवती की मौत हो गई, और उनका आठ साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
रेवती के बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. रिहाई के बाद प्रेस मीट में अल्लू अर्जुन ने कहा, 'यह घटना पूरी तरह से अचानक हुई थी और इसका मुझसे कोई सीधा रिश्ता नहीं है. मेरा परिवार पीड़ितों के साथ है, और मैं हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं.'
लोगों की नाराजगी क्यों बढ़ी?
सोशल मीडिया पर लोग इस बात से भी खफा हैं कि अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार से मिलने का वादा करने के बावजूद अभी तक उनसे संपर्क नहीं किया है. वहीं, उनके घर पर सेलिब्रिटी का आना-जाना और प्रेस के सामने दिए जा रहे बयान को एक PR स्टंट करार दिया जा रहा है.