Delhi Assembly Elections 2025 Arvind Kejriwal Narendra Modi
India Daily

Ghajini 2: फैंस के लिए गुड न्यूज, जल्द आएगी आमिर खान की फिल्म 'गजनी 2'? जानें फिल्म को लेकर क्या बोले सूर्या?

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म 'गजनी' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब फैंस के लिए गुड न्यूज है. क्योंकि हाल ही में साउथ सिनेमा के मशहूर निर्माता अल्लू अरविंद ने 'गजनी-2' को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ghajini 2
Courtesy: social media
फॉलो करें:

Ghajini 2: साल 2008 में आई फिल्म 'गजनी' आमिर खान के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. यह उस साल सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई और घरेलू स्तर पर 100 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई. मुंबई में नागा चैतन्य और साईं पल्लवी-स्टारर तंडेल के प्रमोशन कार्यक्रम में इसके बारे में बात करते हुए निर्माता अल्लू अरविंद ने आमिर की 'गजनी 2' के बारे में बड़ा अपडेट शेयर किया. 

'गजनी 2' को लेकर क्या बोले अल्लू अरविंद

इवेंट में अल्लू अरविंद ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर ने उन्हें और निर्माता मधु मंटेना को बताया था कि गजनी भारत में 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म होगी. उन्होंने कहा, "फिल्म के बीच में, उन्होंने मधु और मुझे सेट पर चुनौती दी कि गजनी पहली 100 करोड़ रुपये की फिल्म होगी." 

इसके बाद आमिर ने मजाक में कहा कि, फिल्म में उनके किरदार की तरह, उनकी 'अल्पकालिक स्मृति हानि' हो गई है, और अरविंद ने जवाब दिया कि वे बस 'चाहते' थे कि यह सच हो. उन्होंने कहा, “गजनी 100 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली पहली फिल्म है; इसने इतिहास रच दिया और मेरी इच्छा एक और बनाने की है...अब यह 1000 हो गई है. इसलिए मैं उनके साथ एक हजार करोड़ की फिल्म बनाना चाहता हूं, शायद गजनी 2.' अभिनेता ने उस पर 'निश्चित रूप से' कहा और कहा कि सीक्वल के बारे में भी इंटरनेट पर काफी चर्चा हुई थी.

आमिर खान का वर्कफ्रंट

आमिर को आखिरी बार 2022 की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था, जो 1994 की हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक थी. 2023 में उन्होंने पूर्व पत्नी किरण राव की फिल्म लापता लेडीज का निर्माण किया. अभिनेता जल्द ही सितारे ज़मीन पर में दिखाई देंगे, जिसे वह प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. चर्चा है कि वह लोकेश कनगराज की कुली में एक कैमियो भूमिका भी निभा रहे हैं, जिसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं. अरविंद की फिल्म थंडेल 14 फरवरी को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.